MP News:सीएम शिवराज बोले- 'मैं सिंहासन पर बैठकर आनंद उठाने वाला सीएम नहीं हूं, सेवा करने वाला हूं'

Shivraj Singh Election Rally: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ताबड़तोड़ सभाएं जारी हैं इस क्रम में उन्होंने सोमवार को शहडोल में रैली की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ताबड़तोड़ सभाएं जारी हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा-'मैं मुख्यमंत्री इसलिए नहीं हूं कि सत्ता के सिंहासन पर बैठकर केवल आनंद उठाऊँ, जनता की बेहतर से बेहतर सेवा कर पाऊँ इसलिए मैं मुख्यमंत्री हूँ। मुझे कंकाली मैया ने यही कहा कि तेरे लिए तो तेरी जनता ही भगवान है' ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को शहडोल जिले में कहीं। मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले की जयसिंहनगर विधानसभा और जैतपुर विधानसभा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

'आजकल मुझसे बड़े परेशान हैं कांग्रेसी'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी आजकल बड़े परेशान हैं। कहते हैं कि हम चुपचाप पैसा डाल देंगे। भैया हम पैसा डाल रहे हैं तुम्हें दिक्कत क्या है। तुमने तो कभी डाले नहीं। मैंने लाड़ली बहन योजना बनाई तो कहने लगे ये तो वैसे ही है, फिर कहने लगे ज्यादा नाम ही नहीं आएंगे, फिर कहे पैसा नहीं देंगे, फिर कहे हजार ही देंगे, फिर कहने लगे बढ़ाएंगे नहीं। लेकिन आज प्रदेश में सवा करोड़ लाड़ली बहनें बन चुकी हैं, जिनका नाम छूट गया है, उनके नाम भी जोड़े जाएंगे।

End Of Feed