MP Electricity Toll Free Number: के बिजली उपभोक्‍ता न हों परेशान, 1912 Toll Free नंबर पर कॉल करते ही चुटकियों में होगा समाधान

MP Electricity Complaint Customer Care Number: मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) ने टोल फ्री नंबर 1800-180-6507 और IVRS नंबर 1912 नंबर जारी कर रखा है। बहुधा इन्‍ही नंबरों पर संपर्क कर उपभोक्‍ता अपनी शिकायतें दर्ज कराते हैं। हालांकि कुछ अन्‍य प्लेटफार्म भी हैं।

​MP electricity complaint,MP electricity complaint number, MP electricity complaint address, MP electricity complaint customer care number, MP electricity complaint address news, MP electricity complaint latest news, MP electricity board, MP electricity board customer care address

मध्‍य प्रदेश में संकट।

Madhya Pradesh Electricity Complaint, Customer Care Number : मध्‍य प्रदेश के बिजली उपभोक्‍ताओं को अब परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है। दरअसल, आज अपनी इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप शिकायत मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) तक पहुंचा सकते हैं। कई बार देखा जाता है कि, लोगों को बिजली संबंधी समस्‍याएं काफी होती हैं। कभी पावर कट तो ट्रांसफार्मर फेल होने की दिक्‍कतों के कारण उपभोक्‍ता चिंतित नजर आते हैं। ऐसे में लोग फोन पर फोन करते रह जाते हैं और नंबर पर बात नहं हो पाती। अगर इस समस्‍या से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी ज्‍यादा काम की हो सकती है।

ये रही डिटेल्‍स

अगर आप मध्‍य प्रदेश के पूर्व क्षेत्र में हैं और आपको शिकायत दर्ज कराने में समस्‍याएं आ रही हैं तो निम्‍नलिखित तरह से MPPKVVCL से सपंर्क कर सकते हैं :

  • हेल्‍प लाइन नंबर - 1912 या टोल-फ्री नंबर 1800 233 1266
  • ई-मेल आईडी - MPeastDiscom@mpez.co.in
  • ऑफिशियल वेबसाइट - https://billing.mpez.co.in/
  • वेबसाइट - http://www.mpez.co.in/ (इस पर क्लिक कर आप वेबसाइट पर बिल को कैलकुलेट कर सकते हैं।)
  • बिल के लिए वेबसाइट : https://consolidatedbill.mpez.co.in/index.jsp (इस पर वेबसाइट पर आप कई बिलों के लिए एक ही भुगतान कर सकते हैं। )
  • एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) - @MPEBIndore और @Energy_MPM
  • जबलपुर ऑफिस का पता - शक्ति भवन, पीओ: विद्युत नगर, रामपुर, जबलपुर (एमपी) - 48200
  • भोपाल ऑफिस का पता - बिजली नगर कॉलोनी, निष्‍ठा परिसर, गोविंदपुरा, भोपाल
  • भोपाल ऑफिस का नंबर - 0755-2602033-2602036, फैक्‍स - 55-2589821
  • भोपाल ऑफिस वेबसाइट https://portal.mpcz.in

ऑनलाइन भुगतान करने के बारे में

अगर आपको ऑनलाइन गेटवे से बिजली के बिलों का भुगतान में समस्‍या आ रही है तो आप इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर सकते हैं :

Google Pay से भुगतान

  1. सबसे पहले मोबाइल पर Google Pay ऐप ओपन करें।
  2. 'Bill Payment' पर क्लिक करें।
  3. 'ELectricity' पर क्लिक करें.
  4. ऑप्‍शन में से 'मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL)' को सेलेक्‍ट करें।
  5. अपना कस्‍टमर नंबर लिखकर 'Link Account' पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आप वो मैनुअली राशि लिखें जितना पेमेंट करना है। और पिन डालकर डन करें।
इस तरह से आप अपनी समस्‍याएं बिजली विभाग तक पहुंचा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited