MP Liquor Policy: शिवराज सरकार के लिए सिरदर्द बनीं उमा भारती! चेताया-'अगर नई शराब नीति हमारे अनुकूल नहीं आई तो...देखें ये Video

Uma Bharti open threat:उमा भारती ने मध्य प्रदेश की शराब नीति को लेकर शिवराज सरकार को धमकी देते हुए कहा कि अगर नई शराब नीति हमारे अनुकूल नहीं आई तो जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा।

Uma Bharti on MP liquor policy: मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने धमकी देते हुए कहा कि अगर नई शराब नीति हमारे अनुकूल नहीं आई तो जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा। प्रदेश की हजारों शराब दुकानों पर वो होगा जो नजीर बनेगा। वो उदाहरण देखने को मिलेगा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज नहीं सुनोगे तो क्या होगा?', राजधानी भोपाल के एक मंदिर में प्रवास पर कर रही पूर्व सीएम उमा भारती ने ये बात कही है।

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर मधुशाला में गौशाला खोलने का आंदोलन ओरछा में शुरू करने जा रही हैं उन्होंने सरकार को मंच से खुली धमकी भी दी है इससे पहले उमा भारती ने कहा कि अयोध्या मंदिर में चार दिन का प्रवास बहुत आनंदमयी रहा।

गौर हो कि उमा भारती भोपाल के अयोध्या नगर के हनुमान और दुर्गा मंदिर में प्रवास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ओरछा के ठीक मुहाने पर राम राजा सरकार के प्रवेश द्वार के ठीक पहले शराब की जो दुकान है। वह अवैध है, विधि विभाग की भूल से उन्हें कोर्ट से स्टे मिल गया है। इसलिए मैं परसों मधुशाला को गौशाला में बदल देना चाहती हूं। यह एकमात्र उदाहरण होगा, बाकी मैं नई शराब नीति की प्रतीक्षा करुंगी।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed