Gaon Ki Beti Yojana: क्या है शिवराज सरकार की 'गांव की बेटी' योजना, 5000 रुपये पाने के लिए ऐसे करें आवेदन
MP Gaon Ki Beti Yojana: मध्य प्रदेश सरकार राज्य की ग्रामीण मेधावी बेटियों के उत्थान के लिए 'गांव की बेटी' योजना चलाती है। इस योजना के तहत मेधावी छात्राओं को नकद सहायता राशि दी जाती है। जानिए गांव की बेटी योजना के आवेदन, लाभ, जरूरी दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
Gaon Ki Beti Yojana Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan) राज्य की ग्रामीण मेधावी बेटियों के उत्थान के लिए कई शानदार योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं से बेटियों की स्थिति सुधर रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार 'गांव की बेटी' योजना चलाती है। इस योजना के तहत मेधावी छात्राओं को नकद सहायता राशि दी जाती है। यह योजना सरकार के उच्च शिक्षा विभाग (MP Higher Education) द्वारा संचालित है। जानिए गांव की बेटी योजना के आवेदन, लाभ, जरूरी दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
गांव की बेटी योजना का उद्देश्य
Gaon Ki Beti Yojana के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करके इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यह छात्रवृत्ति ₹500 प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। छात्रा को साल में 5000 रुपये दिए जाते हैं। इसी प्रकार इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्राओं को 750 रुपये की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष सहायता दी जाती है।
Gaon Ki Beti Yojana की पात्रता
- छात्रा मध्य प्रदेश कि स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से होनी चाहिए।
- छात्रा द्वारा 12वीं कक्षा में 60% या फिर उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए होना चाहिए।
Gaon Ki Beti Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- कास्ट सर्टिफिकेट
- समग्र आईडी
- करंट कॉलेज कोड
- ब्रांच कोड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
कौन ले सकता है लाभ
इस योजना का लाभ गांव की वह प्रत्येक बालिका जिसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है लाभ ले सकती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा का उच्च शिक्षा में प्रवेश आवश्यक है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर द्वारा गांव की बेटी का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए scholarshipportal.mp.nic.in पर जाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited