Gaon Ki Beti Yojana: क्या है शिवराज सरकार की 'गांव की बेटी' योजना, 5000 रुपये पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

MP Gaon Ki Beti Yojana: मध्य प्रदेश सरकार राज्य की ग्रामीण मेधावी बेटियों के उत्थान के लिए 'गांव की बेटी' योजना चलाती है। इस योजना के तहत मेधावी छात्राओं को नकद सहायता राशि दी जाती है। जानिए गांव की बेटी योजना के आवेदन, लाभ, जरूरी दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

Gaon Ki Beti Yojana Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan) राज्य की ग्रामीण मेधावी बेटियों के उत्थान के लिए कई शानदार योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं से बेटियों की स्थिति सुधर रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार 'गांव की बेटी' योजना चलाती है। इस योजना के तहत मेधावी छात्राओं को नकद सहायता राशि दी जाती है। यह योजना सरकार के उच्च शिक्षा विभाग (MP Higher Education) द्वारा संचालित है। जानिए गांव की बेटी योजना के आवेदन, लाभ, जरूरी दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

गांव की बेटी योजना का उद्देश्य

Gaon Ki Beti Yojana के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करके इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यह छात्रवृत्ति ₹500 प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। छात्रा को साल में 5000 रुपये दिए जाते हैं। इसी प्रकार इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्राओं को 750 रुपये की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष सहायता दी जाती है।

End Of Feed