Mp: अच्छी खबर! भक्त अब आसानी से कर सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, गर्भ गृह में जाने का समय बढाया गया, यहां पढ़ें साप्ताहिक शेड्यूल

Mp : मंदिर प्रबंधन ने बाबा के दर्शनों के समय में एक घंटे की बढोतरी की है। आम श्रद्धालुओं को मंगलवार से शुक्रवार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश देकर दर्शन करवाए जाएंगे। अब इस नई व्यवस्था के तहत ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में शनिवार, रविवार व सोमवार को बाबा के दीदार करने के लिए 1500 रूपए की टिकट लेने पर दो श्रद्धालुओं को बाकायदा जलाभिषेक करने के लिए ड्रेस कोड में प्रवेश दिया जाएगा।

Photo : Twitter

एमपी के उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करने के समय में किया इजाफा ( फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • मंदिर प्रबंधन ने बाबा के दर्शन के समय में एक घंटे की बढोतरी की है
  • दोपहर साढे बारह से शाम साढे चार बजे तक दर्शन कराने की व्यवस्था
  • अब इस नई व्यवस्था के तहत ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे


Mp : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक बाबा महाकाल के दर्शन के लिए अब समय में बढोतरी की गई है। नए नियम की खास बात ये है कि, अब आम श्रद्धालु अपने इष्ट के दर्शन सहजता से कर सकेंगे। इसी वजह से मंदिर प्रबंधन ने बाबा के दर्शनों के समय में एक घंटे की बढोतरी की है। बता दें कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने की स्थिति में मंदिर प्रशासन की ओर से मंगलवार से शुक्रवार तक ठेठ गर्भगृह में प्रवेश देकर श्रद्धालुओं को ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराए जाते हैं। अब मंदिर प्रशासन की ओर से आम भक्तजनो के लिए गर्भगृह से दर्शन करवाने के समय में 1 घंटे का इजाफा किया है। गौरतलब है कि समय बढ़ाने का फायदा देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। बता दें कि, मंदिर में श्रद्धालुओं का क्राउड बढने पर मंदिर प्रशासन इन्हें नंदी हॉल के पीछे बनाए गए बैरिकेड्स से दर्शन की व्यवस्था करता है। वहीं प्रोटोकाॅल में दर्शन करने के लिए भक्तों को 250 रूपए चुकाने पड़ते हैं।

ये रहेगा वीकली शेड्यूल

म्ंदिर प्रशासन के मुताबिक भीड़ कम होने की स्थिति में आम श्रद्धालुओं को मंगलवार से शुक्रवार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश देकर दर्शन करवाए जाएंगे। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक समय कम होने से श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन नहीं हो पाते थे। अब मंदिर प्रशासन ने निर्णय किया है कि, आम श्रद्धालुओं को दोपहर साढे बारह से शाम साढे चार बजे तक गर्भगृह से दर्शन कराने की व्यवस्था की जाएगी। यही वजह है कि, अब इस नई व्यवस्था के तहत ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। गौरतलब है कि अवधि बढाने का निर्णय कब लागू किया जाएगा, इसे लेकर तिथि तय नहीं हो पाई है।

इन दिनों में चुकाने पड़ते हैं इतने रूपए

श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार, रविवार व सोमवार को बाबा के दीदार करने वाले भक्तों की भीड़ अधिक रहती है। जिसकी वजह से मंदिर प्रशासन की ओर से इन तीन दिनों के लिए 1500 रूपए की टिकट लेने पर दो श्रद्धालुओं को बाकायदा जलाभिषेक करने के लिए ड्रेस कोड में प्रवेश देता है। वहीं इन तीन दिनों में आम भक्तों को बैरिकेड्स से दर्शन कराए जाते हैं।
End Of Feed
अगली खबर