MP: अच्छी खबर! कूनो में बढ़ा चीतों का कुनबा, अब 8 से बढ़कर हुए 20, जानें पूरी डिटेल

MP: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से यहां लाए गए 12 और चीते। फिलहाल नए मेहमानों को कूनों में 2500 वर्ग मीटर के बनाए गए बाड़ों में क्वारंटीन करने के लिए छोड़ा गया है। अधिकारियों के मुताबिक इस बार पिंजरों से बाहर आते ही चीतों ने अपनी रफ्तार दिखाई। बता दें कि, अब कूनो में नए मेहमानों के आने के बाद इनकी संख्या बराबर हो गई है।

कूनो में चीतों का कुनबा बढ़ा,अब 8 से बढ़कर हुए 20 (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • 12 नए चीतों को दक्षिण अफ्रीका से पहले ग्वालियर लाया गया
  • कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों की संख्या 8 से बढ़कर हुई 20
  • अब कूनो नेशनल पार्क में नर व मादा चीतों की संख्या हुई बराबर


MP: मध्य प्रदेश का श्योपूर स्थित कूनो नेशनल पार्क एक बार फिर से सुर्खियों में है। वजह है दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से यहां लाए गए 12 और चीते। जिसके चलते अब कूनों में चीतों के कुनबे में इजाफा हुआ है। अब यहां पर चीतों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो गई है। चीतों को दक्षिण अफ्रीका से वायुसेना के विमान के जरिए पहले ग्वालियर लाया गया।

संबंधित खबरें

इसके बाद वहां से इन्हें 4 हेलिकाॅप्टर के जरिए एयर लिफ्ट कर कूनो लाया गया। वन विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल नए मेहमानों को कूनों में 2500 वर्ग मीटर के बनाए गए बाड़ों में क्वारंटीन करने के लिए छोड़ा गया है। अधिकारियों के मुताबिक इस बार पिंजरों से बाहर आते ही चीतों ने अपनी रफ्तार दिखाई। बता दें कि, अब कूनो में नए मेहमानों के आने के बाद इनकी संख्या बराबर हो गई है। जिसमें 10 मेल व 10 फीमेल चीता हैं।

संबंधित खबरें

सीएम शिवराज रहे मौजूदकूनो में दक्षिण अफ्रीका से नए लाए गए 12 चीतों को देखने के लिए एमपी के सीएम शिवराज सिंह समेत केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एमपी के वनमंत्री विजय शाह मौजूद रहे। सीएम ने चीतों को बाड़ों में छोड़ने से पहले नामीबियाई चीतों के बाड़े में कुछ समय बिताया व बीमार चल रही मादा चीता साशा के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। बता दें कि, इस बार नए लाए गए 12 चीतों में से तीन नर चीतों को अलग-अलग रखा गया है। वहीं दो बाड़ों में दो-दो नर चीते रखे गए हैं। इसके अलावा पांचों मादा चीतों को 5 बाड़ों में अलग-अलग रखा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed