MP Holidays List 2024: नए साल में छुट्टियों का अंबार, इतने दिन बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस, स्कूल, बैंक

MP January 2024 Holidays: एमपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए जनवरी महीने में कई छुट्टियां हैं। नए साल के पहले महीने में चार शनिवार और चार रविवार के अलावा गणतंत्र दिवस की छुट्टी आपका महीना सुहाना बना देंगी।

एमपी में छुट्टियां

MP January 2024 Holidays: छुट्टियों का जिक्र होते ही बच्चों से लेकर बड़ों तक के चेहरों में चमक आ जाती है। छुट्टियों में मौज मस्ती का अलग ही मजा है। खासकर, स्कूली बच्चों की फुल मौज आ जाती है। वहीं, नए साल में अवकाश का रास्ता देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। जनवरी का महीना त्योहारों और छुट्टियों से भरा है। इस महीने में चार शनिवार और चार रविवार हैं। इसके अलावा 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती पड़ रही है। वहीं, 26 जनवरी को सरकारी छुट्टी है। इस लिहाज नए साल के पहले महीने में आपके हिस्से 10 छुट्टियां आ सकती हैं।

छुट्टियों की सूचीप्रत्येक राज्य में स्कूल और राज्य कर्मचारियों की छुट्टियां भिन्न होती हैं। वे आम तौर पर शैक्षणिक कैलेंडर के आधार पर निर्धारित होते हैं और इसमें पूरे वर्ष विभिन्न ब्रेक शामिल हो सकते हैं। नए साल का दिन और गणतंत्र दिवस नजदीक आने के साथ छात्र खासा खुश हैं। छुट्टियों की सूची और दिनों की संख्या अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होने की संभावना है।

26 जनवरी की छुट्टी

जनवरी छात्रों के लिए एक नई शुरुआत, नए अवसरों और नए सिरे से उद्देश्य की भावना का प्रतीक है। चार शनिवार और चार रविवार के साथ 14 जनवरी 2024 लोहड़ी भी है। वहीं, 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है। ऐसे में स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहने के पूरे आसार हैं। इतनी सारी छुट्टियां अगर आपके हिस्से आती हैं तो आप परिवार के साथ सुनहरे पल बिता सकते हैं।

End Of Feed