MP: टीकमगढ़ में नाबालिग बेटे ने मां को किया शूट, आरोपी ने पुलिस को बताई ये वजह
MP: टीकमगढ़ जनपद के ग्रामीण थाना क्षेत्र के भगत नगर कॉलोनी में मंगलवार दोपहर को बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से मां पर फायर कर दिया। गोली मृतका के सीने पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची व 17 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लिया। अब दोनों पिता- पुत्र से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
एमपी में नाबालिग बेटे ने मां को मारी गोली, मौके पर मौत (सांकेतिक तस्वीर)
- नाबालिग बेटे ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से मां पर कर दिया फायर
- गोली मृतका के सीने पर लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
- मां उससे प्यार नहीं करती थी इसलिए मार डाला
MP: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जनपद में मां-बेटे के रिश्ते के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मां की ममता तो पसीजी लेकिन बेटे का कलेजा निर्दयी हो गया और मां की जान ले ली। मामला ग्रामीण थाना क्षेत्र की भगत नगर कॉलोनी का है, जहां पर मंगलवार दोपहर को एक नाबालिग बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे बेटे ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व 17 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एएसपी सीताराम के मुताबिक, आरोपी बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से मां पर फायर कर दिया। गोली मृतका के सीने पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पति को भी हिरासत में लिया है। अब दोनों पिता- पुत्र से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
मां नहीं करती थी प्यार..ग्रामीण थाने की एसएचओ प्रीति भार्गव के मुताबिक, आरोपी के पिता एक बैंक में सुरक्षा गार्ड हैं, अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से ही आरोपी ने मां पर फायर किया था। एडिशनल एसपी सीताराम के मुताबिक, आरंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि मां उससे प्यार नहीं करती थी। उसके साथ आए दिन मारपीट करती थी, यही वजह थी कि, परेशान होकर उसने मां को शूट कर दिया।
10वीं के स्टूडेंट ने खुद को किया शूटइधर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक 10वीं के स्टूडेंट ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पिता ने मृतक को स्कूल से घर छोड़ा और काम पर निकल गए थे। वहीं मृतक की मां और बहन मंदिर गए थे। स्टूडेंट घर पर अकेला था, मौका पाकर उसने अपने पिता की राइफल में गोली लोड कर सर पर नाल लगाकर खुद को शूट कर लिया। गोली सर को पार करते हुए निकल गई। यह घटना गिरगांव के पास गौरी इन्क्लेव की है। इधर, गोली चलने की आवाल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो छात्र कुर्सी पर मृत पड़ा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर आई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। बहरहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 22 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में आज करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 10 लोगों की मौके पर मौत; 15 लोग घायल
बिहार के लखीसराय में बड़ी वारदात, चलती ट्रेन में यात्री की गोली मारकर हत्या
Karnataka Accident: रायचूर में वाहन पलटने से दर्दनाक हादसा, तीन छात्रों समेत चार की मौत, 10 लोग घायल
Jaipur: जौहरी के घर नौकरानी ने किया हाथ साफ, बंधक बनाकर लूटे लाखों के गहने और नकद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited