MP News: जिंदा मोर के पंख उखाड़ने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज, युवक की तलाश में जुटी पुलिस

MP News: वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने कटनी के रीठी कस्बे के निवासी इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Police, MP Police

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

तस्वीर साभार : भाषा

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक वीडियो में राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख उखाड़ कर कथित तौर पर उसे प्रताड़ित करते नजर आ रहे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में व्यक्ति बेरहमी से इस पक्षी के पंख उखाड़ते दिख रहा है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने कटनी के रीठी कस्बे के निवासी इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) गौरव शर्मा ने कहा कि गुजरात के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने कुछ दिन पहले मोर को प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति का वीडियो साझा किया था, जिसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की।

मोटरसाइकिल के पंजीकरण से हो रही युवक की पहचान

उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रही मोटरसाइकिल के पंजीकरण नंबर के आधार पर व्यक्ति की पहचान रीठी कस्बे के निवासी के रूप में हुई। वन अधिकारी गौरव शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited