MP News: जिंदा मोर के पंख उखाड़ने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज, युवक की तलाश में जुटी पुलिस

MP News: वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने कटनी के रीठी कस्बे के निवासी इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक वीडियो में राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख उखाड़ कर कथित तौर पर उसे प्रताड़ित करते नजर आ रहे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में व्यक्ति बेरहमी से इस पक्षी के पंख उखाड़ते दिख रहा है।

संबंधित खबरें

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने कटनी के रीठी कस्बे के निवासी इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) गौरव शर्मा ने कहा कि गुजरात के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने कुछ दिन पहले मोर को प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति का वीडियो साझा किया था, जिसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की।

संबंधित खबरें

मोटरसाइकिल के पंजीकरण से हो रही युवक की पहचान

संबंधित खबरें
End Of Feed