फिर फटा मोबाइलः MP में बुजुर्ग की मौत, उड़े शरीर के चीथड़े; आशंका- चार्जिंग पर बात के दौरान हुआ हादसा

Ujjain Latest News: वैसे, इससे पहले स्मार्टफोन ब्लास्ट के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें वन प्लस कंपनी के कुछ मॉडल को लेकर पूर्व में सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना रोष जाहिर किया था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

डिजिटल इंडिया के दौर में मोबाइल फोन्स हमारी लाइफ लाइन बन चुके हैं। इन्होंने न सिर्फ हमें बल्कि हमारी जिंदगी को भी आसान, तेज-तर्रार और स्मार्ट बना दिया है, पर हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें मोबाइल फोन के फटने से कथित तौर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई। बताया गया कि दर्दनाक घटना के दौरान वह चार्जिंग पर लगे फोन पर बात भी कर रहे थे। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मृतक के शरीर के चीथड़े उड़ गए थे।

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन के पास का है। दरअसल, महाकाल की नगरी से लगभग 40 किलोमीटर दूर बड़नगर में सोमवार (27 फरवरी, 2023) को दयाराम बारोड़ (68 साल) का मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा था। इसी बीच, उनके पास फोन आया और जैसे ही उन्होंने उसे रिसीव किया तो कुछ ही सेकेंड्स के बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए खत्म हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोरदार ब्लास्ट के बाद मृतक के शरीर के सिर से सीने तक चीथड़े उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल से जांच-पड़ताल के दौरान ओप्पो कंपनी के क्षतिग्रस्त मोबाइल के पार्ट्स मिले। ऐसे में अटकल है कि चार्जिंग के दौरान बात करते वक्त मोबाइल फटा होगा और वह उस ब्लास्ट के शिकार हुए होंगे।

End Of Feed