MP में PM के भाषणों वाली किताब का लोकार्पण: CM बोले- मोदी ने रचे कीर्तिमान, ठाकुर ने कहा- इंडिया अब पीछे चलने वालों में नहीं

Bhopal Latest News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज युवा रोजगार लेने वाले नहीं, देने वाले बन रहे हैं। एक समय स्टार्टअप इंडिया का मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन हमारे युवाओं की मेहनत का परिणाम है कि भारत स्टार्टअप के क्षेत्र में दुनिया तीसरा बड़ा देश बन गया है।

पीएम मोदी के भाषणों से जुड़ी किताब के लोकार्पण के दौरान ठाकुर और चौहान।

Bhopal Latest News: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्भुत नेतृत्व में आज भारत पूरी दुनिया की समस्याओं का समाधान बनकर उभरा है। पीएम के "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" का संकल्प आज भारत को दुनिया में अलग पहचान दिला रहा है...यह बात मैं नहीं, बल्कि पूरा जमाना कह रहा है।" मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बातें शनिवार (26 अगस्त, 2023) को सूबे की राजधानी भोपाल में कहीं। मामा के नाम से मशहूर चौहान इस दौरान 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास' पुस्तक का अनावरण कर रहे थे, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनिंदा भाषणों का संग्रह है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

यह भारत का नया दौर हैकुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए थे। सीएम शिवराज ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में यह "भारत" का दौर है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें पीएम मोदी जैसा नेतृत्व मिला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed