MP: कूनो में एक दर्जन चीते आने की राह सुगम, प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, ये है पूरी डिटेल

MP: कूनो नेशनल पार्क में 12 और चीते आने की राह अब सुगम हो गई है। दो दिन पूर्व ही साउथ अफ्रिका के प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा ने चीतों से संबंधित एमओयू पर दस्तखत किए हैं। फरवरी के मध्य सप्ताह तक सभी 12 चीते भारत लाए जाएंगे। मादा चीता की बीमारी की खबर के बीच महकमे ने राजधानी भोपाल से विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम को इसके उपचार के लिए कूनो नेशनल पार्क भेजा है।

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अब 12 और चीते आने का रास्ता साफ (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • कूनो नेशनल पार्क में 12 और चीते आने की राह अब सुगम
  • साउथ अफ्रिका के प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा ने एमओयू पर दस्तखत किए
  • फिमेल चीता के शरीर में डिहाइड्रेशन की वजह से पानी की कमी आई

MP Kuno National Park: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है, खासकर उनके लिए जिन्हें वन्यजीवों से प्रेम है। एमपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढे़गा। जिसके तहत 12 और चीते आने की राह अब सुगम हो गई है। सूत्रों के अनुसार, दो दिन पूर्व ही साउथ अफ्रिका के प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा ने चीतों से संबंधित एमओयू पर दस्तखत किए हैं। बता दें कि, भारत आने वाले चयनित 12 चीतों को करीब साढ़े 3 महीने से नामीबिया में क्वारंटाइन किया हुआ है।

डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा के मुताबिक, अगले महीने यानी कि, फरवरी के मध्य सप्ताह तक सभी 12 चीते भारत लाए जाएंगे। गौरतलब है कि, इससे पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। तीन महीने से ज्यादा समय तक बाड़ों में बंद चीतों को कुछ दिन पूर्व ही खुले मैदानों में छोड़ा गया है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चैहान ने बताया था कि, फरवरी माह में सैलानी चीतों को खुले में फर्राटे भरते देख सकेंगे। प्रदेश सरकार ने चीता सफारी की तैयारी भी की हुई है।

फिमेल चीता बीमारकूनों में चीतों के कुनबे को बढ़ाने की कवायद के बीच एक चौंकाने वाली खबर ये है कि, एक मादा चीता बीमार हो गई है। डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा के मुताबिक, बड़े बाड़े के कंपार्टमेंट नंबर-5 में गत वर्ष 28 नवंबर को तीन फिमेल चीता सवाना, शाशा और सियाया को छोड़ा गया था। तीनों एक साथ वहां रहकर शिकार कर रही थीं। मगर, अब मादा चीता शाशा के बीमार होने की खबर ने महकमे की चिंताएं बढ़ा दी है। फिमेल चीता के बीमारी की जानकारी हाल ही में हुई रूटीन जांच में पता चली। डीएफओ के मुताबिक, मादा चीता डिहाइड्रेशन और किडनी की बीमारी से पीड़ित है।

End Of Feed