MP: शहडोल में दहाड़ रहा टाइगर, ग्रामीणों की सांसों में दहशत का संचार, वन विभाग कह रहा ये
MP: गांव सनौटी में जंगल की ओर घनी आबादी वाले इलाके में एक बाघ की मौजूदगी को ग्रामीणों ने देखा है। बाघ झाड़ियों में छिपा हुआ था। बता दें कि, टाइगर के ठहराव वाली जगह से महज चंद कदमों के फासले पर पुलिस थाना है, जिसके चलते एक बार तो खाकी के भी पसीने छूट गए। अब वन विभाग का अमला बाघ को सुरक्षित यहां से जंगल की ओर भेजने के लिए प्रयासरत कर रहा है।
मध्यप्रदेश के शहडोल में टाइगर की चहलकदमी से ग्रामीणों की सांसे थमी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- ब्यौहारी इलाके में एक बार फिर से टाइगर की चहल कदमी दिखी
- आबादी वाले इलाके में टाइगर की गश्त से लोगों में भय
- मौके पर वन विभाग व पुलिस का दस्ता किया तैनात
Mp: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की हद में जनपद शहडोल में टाइगर की मौजूदगी लोगों में भय का संचार कर रही है। जिले के ब्यौहारी इलाके में एक बार फिर से टाइगर की चहल कदमी देखने को मिल रही है। जिससे लोगों में दहशत है। इसकी सबसे बड़ी वजह है के, इस बार टाइगर आबादी वाले इलाके में घूम रहा है। ब्यौहारी इलाके के सीधी थाना क्षेत्र के तहत गांव सनौटी में जंगल की ओर घनी आबादी वाले इलाके में एक बाघ की मौजूदगी को ग्रामीणों ने देखा है।
बाघ झाड़ियों में छिपा हुआ था। बता दें कि, टाइगर के ठहराव वाली जगह से महज चंद कदमों के फासले पर पुलिस थाना है, जिसके चलते एक बार तो खाकी के भी पसीने छूट गए व थाने का मुख्य प्रवेश द्वार तक बंद करना पड़ गया।
वन विभाग व पुलिस कर रही निगरानी
बाघ की इलाके में मौजूदगी की खबर लगने के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। किसी भी खतरे से निपटने के लिए फॉरेस्ट महकमे के कार्मिकों सहित पुलिस के जवान मौके पर तैनात किए गए हैं। वहीं एसडीओपी ब्यौहारी समेत पुलिस और वन विभाग का अमला भी मौके से ग्रामीणों समझाइश कर घरों में जाने की बात कह रहे हैं। अब वन विभाग का अमला बाघ को सुरक्षित यहां से जंगल की ओर भेजने के लिए प्रयासरत कर रहा है।
लोगों की थम गई सांसे
टाइगर की दहशत के चलते करीब आधे घंटे तक जयसिंहनगर-सीधी थाना क्षेत्र के रोड को रोक दिया गया था। सड़क के दोनों ओर से पुलिस ने लोगों का आवागममन रोक दिया था। वहीं मौके पर जमा हुई भारी भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने हूटर बजाकर वहां से भीड़ को हटाया। हालांकि हूटर की आवाज सुनकर टाइगर भी कुछ देर बाद झाड़ियों से और जंगल की तरफ चला गया। इसके बाद बाघ को सड़क पर गश्त नहीं करते देख सड़क मार्ग को फिर से खोल दिया गया। हालांकि अभी वन विभाग बाघ का इलाके में खतरा बता रहा है। वन विभाग व पुलिस लोगों से लगातार अपील कर उन्हें घरों में रहने की हिदायत दे रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited