MP: शहडोल में दहाड़ रहा टाइगर, ग्रामीणों की सांसों में दहशत का संचार, वन विभाग कह रहा ये

MP: गांव सनौटी में जंगल की ओर घनी आबादी वाले इलाके में एक बाघ की मौजूदगी को ग्रामीणों ने देखा है। बाघ झाड़ियों में छिपा हुआ था। बता दें कि, टाइगर के ठहराव वाली जगह से महज चंद कदमों के फासले पर पुलिस थाना है, जिसके चलते एक बार तो खाकी के भी पसीने छूट गए। अब वन विभाग का अमला बाघ को सुरक्षित यहां से जंगल की ओर भेजने के लिए प्रयासरत कर रहा है।

मध्यप्रदेश के शहडोल में टाइगर की चहलकदमी से ग्रामीणों की सांसे थमी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • ब्यौहारी इलाके में एक बार फिर से टाइगर की चहल कदमी दिखी
  • आबादी वाले इलाके में टाइगर की गश्त से लोगों में भय
  • मौके पर वन विभाग व पुलिस का दस्ता किया तैनात


Mp: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की हद में जनपद शहडोल में टाइगर की मौजूदगी लोगों में भय का संचार कर रही है। जिले के ब्यौहारी इलाके में एक बार फिर से टाइगर की चहल कदमी देखने को मिल रही है। जिससे लोगों में दहशत है। इसकी सबसे बड़ी वजह है के, इस बार टाइगर आबादी वाले इलाके में घूम रहा है। ब्यौहारी इलाके के सीधी थाना क्षेत्र के तहत गांव सनौटी में जंगल की ओर घनी आबादी वाले इलाके में एक बाघ की मौजूदगी को ग्रामीणों ने देखा है।

संबंधित खबरें

बाघ झाड़ियों में छिपा हुआ था। बता दें कि, टाइगर के ठहराव वाली जगह से महज चंद कदमों के फासले पर पुलिस थाना है, जिसके चलते एक बार तो खाकी के भी पसीने छूट गए व थाने का मुख्य प्रवेश द्वार तक बंद करना पड़ गया।

संबंधित खबरें

वन विभाग व पुलिस कर रही निगरानी

संबंधित खबरें
End Of Feed