MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर, उफान पर नदियां, निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा

MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बढ़ते जलस्तर के कारण बांधों के गेट भी खोलने पड़ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में बिजली कड़कने के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर

MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव है और लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या सामने आ रही है। यहां हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं। नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बांधों में भी पानी बढ़ने लगा है, जिस कारण उनका गेट खोलना पड़ा। बांध के गेट खोलने से निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

एमपी में जारी बारिश का दौर

मौसम विभाग ने समय-समय पर मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए पूरे प्रदेश में बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। बता दें कि प्रदेश में शनिवार की रात शुरू हुई बारिश रविवार को दिन में भी जारी है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हो रही है। इस दौरान नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा नौ घंटे के भीतर चार इंच बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी में 3.9 इंच और शाजापुर में 3.4 इंच बारिश हुई है। गुना, सिवनी, छिंदवाड़ा और खरगोन में भी एक इंच से अधिक बारिश हुई है।

बढ़ते जलस्तर के कारण डैम के गेट खोले गए

भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिस कारण बेतूल जिले के सतपुड़ा डैम के तीन गेट खोले गए हैं। वहीं छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम के दो गेट खोले गए हैं। रायसेन के बारना नदी पर बने डैम के भी गेट खोले गए। भोपाल के कोलार बांध के भी गेट खोले गए हैं। भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों की निचली बस्तियों में पानी भर गया है। यहां रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
End Of Feed