MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर, जलजमाव से अस्त-व्यस्त जनजीवन; 48 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले सात दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचली बस्तियां तालाब बन गई है। इस बीच मौसम विभाग ने एमपी के 48 जिलों में भारी बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
MP Weather: मध्य प्रदेश में पिछले सात दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नदियां भी उफान पर है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है। यहां बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें कि आज भी मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। IMD वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में सामान्य में 14% ज्यादा बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है। आगामी 24 घंटों में मध्य और पश्चिम मध्य प्रदेश के कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर, कटनी, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, श्योपुर कलां और अशोकनगर में अति-अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - Delhi Demolition Drive: खैबर पास सिविल लाइन में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान; देखें वीडियो
इन जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट
मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी, पन्ना, उमरिया, जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद, बैतूल, निवाड़ी, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, राजगढ़ और गुना में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, विदिशा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सतना, ग्वालियर और दतिया में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - Navi Mumbai News: नवी मुंबई में पांच मंजिला इमारत की गैलरी का गिरा स्लैब, बिल्डिंग से 70 लोगों को निकाला गया
किसानों की फसलों को भारी नुकसान
प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में सात दिनों से रुक-रुक कर तो कहीं मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर रहा है। पानी भरने से खेत तालाबों जैसे नजर आने लगे हैं। किसानों को फसलों के खराब होने का खतरा सता रहा है। भोपाल में औसत बारिश से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। रविवार को भी झमाझम बारिश का दौर जारी है।
स्कूल की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत
बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बांधों को खोला जा रहा है। इससे नदियों का पानी और तेजी से बढ़ रहा है। बारिश के कारण होने वाले हादसे भी बढ़ने लगे हैं। हाल ही में रीवा जिले के गढ़ गांव में स्कूल की एक दीवार गिरने के करण चार बच्चों की मौत हो गई। दूसरी तरफ नरसिंहपुर के साईं खेड़ा विकासखंड के रामपुर में एक कच्चा मकान गिरने से एक परिवार के दो लोगों की मौत हुई है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited