MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर, जलजमाव से अस्त-व्यस्त जनजीवन; 48 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले सात दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचली बस्तियां तालाब बन गई है। इस बीच मौसम विभाग ने एमपी के 48 जिलों में भारी बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

MP Weather: मध्य प्रदेश में पिछले सात दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नदियां भी उफान पर है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है। यहां बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें कि आज भी मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। IMD वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में सामान्य में 14% ज्यादा बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है। आगामी 24 घंटों में मध्य और पश्चिम मध्य प्रदेश के कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर, कटनी, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, श्योपुर कलां और अशोकनगर में अति-अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी, पन्ना, उमरिया, जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद, बैतूल, निवाड़ी, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, राजगढ़ और गुना में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed