MP: ये कैसी मोहब्बत! प्रेमिका ने प्यार के बदले दे दी प्रेमी को मौत, पुलिस को बताई ये वजह, 4 अरेस्ट

MP: हत्यारिन प्रेमिका अपने प्रेमी से छुटकारा पाना चाहती थी, जबकि मृतक प्रेमी अपने प्यार को नहीं भुलाना चाहता था। यही वजह थी कि प्रेमिका ने अपने भाई व अन्य लोगों के संग षडयंत्र रच उसे अपने रास्ते से हटा दिया। प्रेमी का गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसकी लाश को कट्टे में पैक कर पहले तिघरा बांध में फेंकने की योजना थी, मगर पुलिस की चैकिंग देख कर हाईवे पर ही डेड बाॅडी फेंक दी। पुलिस ने दो महिलाओं व दो पुरुषों को अरेस्ट किया है।

एमपी के ग्वालियर में प्रेमी की हत्या के मामले का एसएसपी अमित सांघी ने किया खुलासा (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • महिला ने भाई संग मिल मफलर से गला घोंटकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया
  • प्रेमिका मृतक से छुटकारा पाना चाहती थी, जबकि वह उसे नहीं छोड़ रहा था
  • प्रेमी की लाश को बांध में फेंकने की योजना थी, मगर पुलिस चैकिंग देख हाईवे पर फेंक आए


MP: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुए एक ब्लाइंड मर्डर के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक ट्रक चालक था। वह जिस महिला से प्यार करता था उसी ने प्रेमी को मौत दे दी। दरअसल, हत्यारिन प्रेमिका अपने प्रेमी से छुटकारा पाना चाहती थी, जबकि मृतक प्रेमी अपने प्यार को नहीं भुलाना चाहता था। यही वजह थी कि, प्रेमिका ने अपने भाई व अन्य लोगों के संग षडयंत्र रच उसे अपने रास्ते से हटा दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि, प्रेमी का गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसकी लाश को कट्टे में पैक कर पहले तिघरा बांध में फेंकने की योजना थी, मगर पुलिस की चैकिंग देख कर हाईवे पर उसे डेड बाॅडी फेंकनी पड़ी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल कुल पांच लोगों में से दो महिलाओं व दो पुरुषों को अरेस्ट किया है। जबकि आरोपी महिला के पति की तलाश जारी है। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने घटना में काम में ली गई बाइक व साड़ी का टुकड़ा बरामद किया है।

संबंधित खबरें

ये है पूरी घटना ग्वालियर एसएपी अमित सांघी के मुताबिक, बीती 27 जनवरी को तिघरा थाना इलाके के रायरू-निरावली रोड के बीच कुलैथ रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की प्लास्टिक के कट्टे में बंद डेड बाॅडी मिली थी। जिसके हाथ व पांव बंधे थे। इसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त राजवीर बघेल निवासी गांव बिलासपुर दतिया के तौर पर हुई। मृतक वर्तमान में पिछोर तिराहा डबरा में रहता था। जो कि, पेशे से ट्रक चालक था। शव की पहचान होने के बाद एएसपी मृगाखी डेका ने ग्वालियर सीएसपी संदीप मालवीय व तिघरा थाने के एसएचओ सुरेश सिंह कुशवाह की अगुवाई में टीम का गठन कर मामले की पड़ताल के लिए भेजा। टीम ने पड़ताल के दौरान जानकारी जुटाई तो सामने आया कि, डबरा के एक ट्रांसपोर्टर के यहां नौकरी करता था।

संबंधित खबरें
End Of Feed