Namibian Cheetah Shaurya Passed Away: कूनो नेशनल पार्क में 'शौर्य' ने तोड़ा दम, नामीबिया से भारत आया था चीता
मध्य प्रदेश स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबियन चीता शौर्य की मौत हो गई।
कूनो नेशनल पार्क में चीता शौर्य की मौत
भोपाल: कूनो नेशनल पार्क में नाबीबियन चीता शौर्य ने दम तोड़ दिया है। कूनो में लगातार चीतों की मौत हो रही है। अब तक दस चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें सात चीते और तीन शावक शामिल हैं। हालांकि, चीते की मौत कैसे हुई है इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का खुलासा होगा।
चीते में कमजोरी के लक्षण
कूनो के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) और निदेशक लायन प्रोजेक्ट ने कहा कि देर सुबह ट्रैकिंग टीम ने शौर्य को परेशान और लड़खड़ाती चाल के साथ चलता देखा, जिसके बाद शौर्य शांत हो गया। इलाज के बाद ट्रैकिंग टीम ने उसके खराब हालत के बारे बताया। नामीबियाई चीता सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) करने पर कोई रिसपॉस नहीं दे पा रहा था। दोपहर 3.17 बजे के आसपास उनकी मृत्यु हो गई। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। अधिकारी ने बताया कि चीता में कमजोरी के लक्षण पाए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited