भोपाल में करीब एक महीने तक बंद रहेंगे ये रास्ते, जाम में फंसने से पहले देख लें डायवर्जन प्लान

भोपाल में मेट्रो निर्माण कार्य को देखते हुए नर्मदा ट्रॉमा सेंटर से गणेश मंदिर तक की रोड को अगले 27 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही इस दौरान डायवर्जन प्लान जारी किया है, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

सांकेतिक फोटो।

Bhopal News: भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेज गति से हो रहा है। कई जगहों पर इसके निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी बीच इससे जुड़ा एक अपडेट सामने आया है, जिस वजह से नर्मदा ट्रॉमा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक आने वाली सड़क अगले 27 दिनों तक बंद रहने वाली है। इस दौरान यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। हालांकि, लोगों को परेशानी न हो, इसलिए वैकल्पिक रूट बनाया गया है।

मेट्रो का चल रहा है कार्य

बता दें कि इस जगह पर बॉक्स सेगमेंट चढ़ाने का काम किया जा रहा है, जो 25 मीटर के स्पेन के आकार में है। ऐसे में यहां आम लोगों की सुरक्षा बहुत जरूरी है, जिस वजह से इस रूट को अगले 27 दिन तक के लिए बंद कर दिया गया है और 17 मई से 12 जून तक डायवर्जन रहेगा। निर्माण कार्य से जुड़ी सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन को लेकर जानकारी दी।

ये रास्ते रहेंगे बंद

मेट्रो निर्माण कार्य की वजह से नर्मदा ट्रॉमा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक एक तरफ का रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान रानी कमलापति स्टेशन आने वाले वाहनों को कोई दिक्कत नहीं होगी।
End Of Feed