4 राज्यों को मिली रफ्तार की सौगात, UP-MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ेंगे 14 Highway

मध्य प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों और सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए 14 नई सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। इन सड़क मार्गों में एमपी को यूपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से जोड़ने वाली सड़कें भी शामिल हैं। इस परियोजना की कुल लागत 2768.72 करोड़ रुपये आएगी।

एमपी में बिछेगा सड़कों का जाल

मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच सड़कों का जाल बिछने वाला है। इन राज्यों के बीच औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने और खनिज के सुगम परिवहन के लिए एमपी में 14 नई अंतरराज्यीय सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इनमें पांच सड़कें एमपी को यूपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जोड़ेंगी। वहीं उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर उज्जैन-मक्सी सड़क को फोर लेन किया जाएगा। इन 14 सड़कों के लिए निविदा जारी कर दी गई है। इनके निर्माण की लागत 2768.72 करोड़ रुपये की आएगी। न्यू डेवलपमेंट बैंक से लोन लेकर इस धनराशि की व्यवस्था की जाएगी।

यूपी को एमपी से जोड़ने के लिए सड़क

उत्तर प्रदेश को एमपी से जोड़ने वाली सड़क की लंबाई 58.32 किमी होगी। यह सड़क बछोन-चंदला सरवई-गोरिहार-चंद्रपुरा होते हुए जाएगी और यूपी के बांदा में मटोंद को जोड़ेगी। इसके बनने से दोनों राज्यों के बीच औद्योगिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी।
End Of Feed