Indore No Car Day: इंदौर में अनूठी पहल, मनाया गया 'नो कार डे', बस से ऑफिस पहुंचे DM

no car day in indore: इंदौर में शुक्रवार यानी 22 सितंबर को नो-कार डे मनाया जा रहा है, इस दौरान जिला कलेक्‍टर बस से और महापौर ई-बाइक से ऑफिस पहुंचे।

इंदौर में शुक्रवार यानी 22 सितंबर को नो-कार डे मनाया गया

No Car Day in Indore MP: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की बात करें तो इसकी अलग ही पहचान बनी है, ना सिर्फ मध्यप्रदेश में बल्कि देश में भी, अब एक बार फिर यहां एक अनूठा काम किया गया, यहां 22 सितंबर को नो-कार डे (No Car Day) मनाया जा रहा है, इस दौरान जिला कलेक्‍टर बस से और महापौर ई-बाइक से ऑफिस पहुंचे वहीं कलेक्टर कार्यालय पहुंचने वाले ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी भी साइकिल, लोक परिवहन सेवा आदि सेवाओं से पहुंचे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से 22 सितंबर 2023 को मनाए जा रहे नो कार डे का इंदौर में व्यापक असर दिखा और अधिकारियों और नेताओं के साथ आम जनता ने भी इसमें बढ़चढ़कर भाग लिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed