Madhya Pradesh: देशभर से जुटे सन्‍यासियों के समवेत पाठ से अद्वैतमय हुआ ओंकारेश्वर-Video

आदि शंकराचार्य की ज्ञानभूमि ओंकारेश्वर देशभर से जुटे सन्‍यासियों मन्‍त्रोचार से अद्वैतमय है, यहां आचार्य शंकर द्वारा लिखे भाष्‍यग्रन्‍थों का 108 घण्‍टे का पारायण चल रहा है।

18 सितंबर को 108 फीट उँची एकात्‍मता की मूर्ति 'स्‍टैच्‍यू आफ वननेस' के अनावरण समारोह के साक्षी बनने के लिये देश भर के सन्‍यासी साधु संत और विद्वतजन आ रहे है।ओंकारेश्वर में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। ओंकारेश्वर में आचार्य शंकरवाणी का पारायण बुधवार को तीसरे दिन भी अनवरत जारी रहा देशभर के विभिन्‍न मठों से जुटे 32 सन्‍यासी प्रतिमास्‍थल पा आचार्य शंकर लिखित भाष्‍यों का पाठ कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आदि शंकरचार्य ने वेदान्‍त (उपनिषद) भगवदगीता और ब्रहमसूत्र जिन्‍‍हें प्रस्‍‍थानत्रयी कहते है, पर भाष्‍य लिखे हैं। इन्‍ही भाष्यों के श्‍लोकों का 108 घंटे का पारायण चल रहा हैं। जिसका आज तीसरा दिन था। यह पारायण प्रतिदिन 12 घंटे चलता हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed