पत्नी का बर्थडे मनाने पहलगाम गए थे इंदौर के LIC अफसर, आतंकियों ने गोली मारकर ली जान; बेटी भी घायल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंदौर के एलआईसी अफसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वे अपनी पत्नी का बर्थडे मनाने के लिए कश्मीर गए थे। साथ में उनका बेटा और बेटी भी गए थे। इस हमले में एलआईसी अफसर सुशील नथानियल की बेटी आकांक्षा भी घायल हुई है।

मृतक सुशील नथानियल (फाइल फोटो)
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंदौर के वीणा नगर निवासी LIC अधिकारी सुशील नथानियल की हत्या कर दी गई है। सुशील नथानियल अलीराजपुर की एलआईसी शाखा में तैनात थे। वे अपनी पत्नी जेनिफर, बेटा ऑस्टिन और बेटी आकांक्षा के साथ कश्मीर घूमने गए थे। मंगलवार को जब वे पहलगाम की बैसारन घाटी में घूमने आए थे। इसी दौरान वहां आतंकियों ने हमला किया। जिसमें सुशील नथानियल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में बेटी आकांक्षा भी घायल हुई है।
अलीराजपुर के रहने वाले थे सुशील नथानियर
सुशील नथानियल का परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के जोबट का रहने वाला है। सुशील एलआईसी के ब्रांच मैनेजर थे। वे अलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। सुशील अपनी पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए चार दिन पहले कश्मीर गए थे। उनके साथ में 21 वर्षीय बेटा ऑस्टिन और 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा भी गई कश्मीर गई थी।
परिजनों ने पीएम से की कड़ी कार्यवाही की मांग
पहलगाम में हुए हमले में सुशील नथानिया की मौत हो गई है और उनकी बेटी आकांक्षा घायल हो गई है। जानकारी के अनुसार आकांक्षा के पैर में गोली लगने लगी है। आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ोदा में काम करती है। सुशील नथानियल की मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने प्रधानमंत्री से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने आतंकियों को चुन-चुन कर मारने की बात कही है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक इस हमले में बेटा और पत्नी ठीक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम 29 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देशभर में मौसम का मिजाज नर्म; कई राज्यों में बारिश के आसार, गर्मी से राहत की उम्मीद

'आराम से हो जाएगा दाखिल-खारिज, साहब से अकेले में मिल लीजिए'; महिला की शिकायत पर CO के खिलाफ FIR

UP में दुकान-घर खरीदने वाले हो जाएं होशियार, धोखाधड़ी से बचाने के लिए रेरा ने दी चेतावनी, असली-नकली परियोजना को ऐसे करें चेक

Sasaram: शादी में गई 5 साल की मासूम से रेप, पूरे इलाके में हड़कंप

कल का मौसम 30 May 2025 : बादलों की रहेगी रेलमपेल, बारिश के साथ तूफान बिगाड़ेगा खेल; ओलावृष्टि-वज्रपात का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited