कमल नाथ के गढ़ में सीएम शिवराज चौहान का मास्टर स्ट्रोक, छिंदवाड़ा से अलग करके पांर्ढूणा बनेगा नया जिला

Pandhuna New District: कमल नाथ के गढ़ में सीएम शिवराज सिंह चौहान का मास्टर स्ट्रोक सामने आया है, बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा से अलग करके पांर्ढूणा नया जिलाबनेगा।

कमल नाथ के गढ़ में सीएम शिवराज सिंह चौहान का मास्टर स्ट्रोक

मुख्य बातें
  1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'श्री हनुमान लोक' का किया भूमिपूजन
  2. ₹314 करोड़ की लागत से 26.50 एकड़ में बनेगा भव्य श्री हनुमान लोक
  3. छिंदवाड़ा के जाम सामली में श्री हनुमान लोक का किया भूमिपूजन

अब छिंदवाड़ा की पांढूर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी तीन तहसीलों को मिलाकर पांढुर्ना को नया जिला बनाया जाएगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांम सांवली में की। गुरुवार को मुख्यमंत्री यहां पर श्री हनुमान लोक का भूमि पूजन करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने 'श्री महाकाल लोक' की तर्ज पर विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध जाम सांवली हनुमान मंदिर में 'श्री हनुमान लोक' का विधि-विधान से भूमिपूजन किया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

26.50 एकड़ में बन रहे 'श्री हनुमान लोक' के प्रथम चरण का कार्य ₹35 करोड़ से अधिक की लागत से किया जाएगा। 'श्री हनुमान लोक' की संपूर्ण लागत ₹314 करोड़ आने का अनुमान है। सीएम शिवराज ने कहा कि 'श्री हनुमान लोक' दिव्य तथा भव्य लोक भारत की आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed