Guna: भर-भराकर ढहा कुंभराज रेलवे स्टेशन की इमारत का हिस्सा, मची अफरा-तफरी
मध्य प्रदेश के कुंभराज रेलवे स्टेशन की इमारत के बरामदे का एक हिस्सा ढह गया। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
कुंभराज रेलवे स्टेशन का हिस्सा ढहा
गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले में कुंभराज रेलवे स्टेशन की एक मंजिला इमारत के बरामदे में बृहस्पतिवार को बड़ी दरारें आ गईं और इसका एक हिस्सा ढह गया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर यह घटना घटी जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के इस स्टेशन पर करीब 60 साल पुरानी इमारत के बरामदे का एक हिस्सा संभवतः लगातार बारिश के कारण ढह गया, जिससे वहां ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए खड़े कुछ लोग बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें - Bihar Airport List: रोमांचक होगा आसमान का सफर, बिहार से सीधे फ्लाइट लेकर जा सकते हैं विदेश
टिकट काउंटर बंद
अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित इस स्टेशन के टिकट काउंटर को दुर्घटना के बाद बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन की एक कथित तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें संरचना में बड़ी दरार दिखाई दे रही है और इसका एक हिस्सा एक तरफ झुका हुआ है। कुंभराज के रेलवे स्टेशन मास्टर विनोद मीणा ने बताया कि यह बहुत पुरानी इमारत है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बाद में टिकट काउंटर को बंद कर दिया गया है।
संपर्क किए जाने पर, पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि भोपाल संभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि गुना में लगातार बारिश के कारण यह घटना हुई। उनके अनुसार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी पुरानी इमारतों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने कहा कि गुना जिले में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक 34 मिमी बारिश हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited