सीएम शिवराज के चेहरे वाला QR Code पोस्टर पर फंसी कांग्रेस, PhonePe ने दी कार्रवाई की चेतावनी

कांग्रेस मध्य प्रदेश में पोस्टर वार हाल ही में संपन्न कर्नाटक चुनावों की तर्ज पर आगे बढ़ा रही है। लेकिन इस बार कांग्रेस मुश्किल में है।

shivraj phone pe poster

Credit: Twitter@congress

PhonePe Warns Congress: कर्नाटक की तर्ज पर मध्य प्रदेश में प्रचार करना कांग्रेस को भारी पड़ रहा है। फोन पे (PhonePe) पर सीएम शिवराज चौहान की तस्वीर लगाने पर कंपनी ने कांग्रेस को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कांग्रेस के इस तरह के पोस्टर पूरे भोपाल में सामने आने के बाद डिजिटल भुगतान कंपनी ने पोस्टरों में अपने लोगो के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच पोस्टरों की जंग के बीच कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर चिपकाए, जिसमें उन पर पैसे के बदले काम करवाने का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 5 रुपए में अब 'मामा की थाली', शिवराज सिंह चौहान सरकार का फैसला

सीएम चौहान के चेहरे वाला क्यूआर कोड

सीएम चौहान के चेहरे वाले क्यूआर कोड वाले पोस्टर में लिखा है- 50% लाओ, फोनपे काम कराओ। फोन पे ने ट्विटर पर पोस्टरों पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि उसके लोगो को पोस्टरों से हटा दिया जाना चाहिए और उसे किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा अपने ब्रांड लोगो के अनधिकृत उपयोग पर आपत्ति है। चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक। कंपनी ने कहा कि लोगो का अनधिकृत उपयोग पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। कंपनी ने कांग्रेस से फोन पे ब्रांड और लोगो वाले पोस्टर हटाने को कहा।

कंपनी ने कहा, कानून कार्रवाई करें

कंपनी ने ट्वीट किया- फोनपे किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा अपने ब्रांड लोगो के अनधिकृत उपयोग पर आपत्ति जताता है, चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक। हम किसी भी राजनीतिक अभियान या पार्टी से जुड़े नहीं हैं। फोनपे लोगो हमारी कंपनी का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। बौद्धिक संपदा का कोई भी अनधिकृत उपयोग फोनपे को कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य करेगा। हम विनम्रतापूर्वक मध्य प्रदेश कांग्रेस @INCMP से हमारे ब्रांड और लोगो वाले पोस्टर हटाने का अनुरोध करते हैं।

बता दें कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में पोस्टर वार हाल ही में संपन्न कर्नाटक चुनावों की तर्ज पर आगे बढ़ा रही है। इस दक्षिणी राज्य में चुनाव से पहले कांग्रेस ने पिछले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ 'पेसीएम' पोस्टर अभियान चलाया था। इसे खासी लोकप्रियता मिली थी और कांग्रेस ने यहां सरकार भी बनाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited