Places to Visit in MP: न्यू ईयर पर टाइगर रिजर्व सैलानियों से रहेंगे गुलजार, बुकिंग जारी, ये है पूरा शेड्यूल
Places to Visit in MP: न्यू ईयर और क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए जंगल की सैर करना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश के ये सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क आपका इंतजार कर रहे हैं। हांलाकि इन पार्कों के कोर जोन की अधिकतर सीटें बुक हो चुकी हैं। टाइगर रिजर्व की सैर को लेकर एमपी गर्वनमेंट की अधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 11 बजे से बुकिंग कराई जा सकती है।
न्यू ईयर सेलिब्रेट करना है तो आइए मध्य प्रदेश के इन टाइगर्स रिजर्व में। (सांकेतिक तस्वीर)
- न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए टाइगर रिजर्व बेहतरीन विकल्प
- जंगल सफारी बनाएगी आपकी वैकेशन को खास
- जाड़े के मौसम के बीच देखें टाइगर्स की अठखेलियां
Best Place To Visit In MP: इस बार अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर वैकेशन को कुछ खास और यादगार बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है। न्यू ईयर और क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए जंगल की सैर करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश के ये सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क आपका इंतजार कर रहे हैं। हांलाकि इन पार्कों के कोर जोन की अधिकतर सीटें बुक हो चुकी हैं।
बता दें कि, सतपुड़ा, पेंच, पन्ना, कान्हा और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में आप नहीं घूम सकेंगे। इसके बाद भी आपके पास इनके बफर जोन में घूमने का मौका है। यहां 31 दिसंबर तक की अभी भी कई सीटें खाली हैं। तो फिर देर किस बात की जल्दी से अपने प्लान में जंगल सफारी को शामिल करें। अगर आप यहां आ रहे हैं तो हम आपसे कई खास जानकारियां साझा कर रहे हैं। जिससे आपकी ट्रिप आसान हो जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे बाघों के दीदारसतपुड़ा के टाइगर रिजर्व में जाने के लिए आप पिपरिया, जामनी, मल्लूपुरा, पारसपानी, चूरना, मढ़ई और पानापानी प्रवेश द्वार से जा सकते हैं। वहीं कोर एरिया में जाने के लिए चूरना, मढ़ई और पचमढ़ी गेट से प्रवेश कर सकते हैं। यहां 22, 23 और 24 दिसंबर में बफर जोन के कई स्लॉट खाली हैं। वहीं, सिंगल सीट के तौर पर कुछ स्लॉट जरूर खाली हैं। वहीं 27, 28, 29, 30 और 31 दिसंबर के लिए कोर जोन के मड़ई गेट को छोड़कर बाकी गेट पर प्रवेश के स्लॉट खाली हैं। पेंच टाइगर रिजर्व में 8 गेटों के जरिए एंट्री की जा सकती है। 24 दिसंबर तक बफर जोन में तो कुछ सीटें खाली हैं।
कान्हा में हैं 118 टाइगरकान्हा में कापा, खातिया, पेन, सीरोजा, कान्हा, किसली, मुक्की और सरही गेट से प्रवेश कर सकते हैं। कान्हा में 118 टाइगर हैं। 31 दिसंबर तक यहां पर आप बफर जोन में घूम सकते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में घूमने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि अभी भी अधिकतर सीटें खाली हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कुल 115 टाइगर हैं। इधर, संजय डुबरी टाइगर रिजर्व में आपको कोर और बफर दोनों ही जोन में घूमने के चांस मिल सकते हैं, फिलहाल यहां कई सीटें खाली हैं। बता दें कि, कोर एरिया के डुबरी गेट से 22 से 24 दिसंबर के बीच काफी सीटें खाली हैं। वहीं 27 से 31 दिसंबर के बीच भी कई सीटें खाली हैं। यहां 25 से अधिक बाघ हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व 22 और 23 दिसंबर को हिनोता गेट से प्रवेश के लिए कुछ सीटें खाली हैं। न्यू ईयर को लेकर बफर जोन के अकोला और जिन्ना गेट से प्रवेश का मौका है। यहां पर अधिकांश सीटें खाली हैं। पन्ना में बहरहाल 70 बाघ हैं।
ऐसे करवा सकते हैं बुकिंगटाइगर रिजर्व की सैर को लेकर एमपी गर्वनमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 11 बजे से बुकिंग कराई जा सकती है। इसमें दिन के हिसाब से बुकिंग कराई जा सकती है। टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में 6 व्यक्तियों के लिए 2400 रुपए की फीस निर्धारित है, यानी प्रति व्यक्ति 400 रुपए। वहीं बफर क्षेत्र के लिए वाहन से सफारी शुल्क 1200 रुपए है। यानी 200 रुपए प्रति व्यक्ति। बता दें कि, कुछ उद्यानों में शुल्क में थोड़ा बहुत अंतर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Haridwar News: कार स्टंट और हवाई फायरिंग, स्कूल के बच्चों ने मचाया हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग
बिल्डर मस्त, जनता त्रस्त! गौर सौंदर्यम में रजिस्ट्री के लिए दर-दर भटक रहे लोग; CM योगी से की ये मांग
Rajasthan Aaj ka Mausam: राजस्थान में भीषण ठंड जारी, बारिश से और बढ़ेगी ठिठुरन, कल इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
पटना में खुदाई के दौरान मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, पूजा के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited