Places to Visit in MP: न्यू ईयर पर टाइगर रिजर्व सैलानियों से रहेंगे गुलजार, बुकिंग जारी, ये है पूरा शेड्यूल

Places to Visit in MP: न्यू ईयर और क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए जंगल की सैर करना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश के ये सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क आपका इंतजार कर रहे हैं। हांलाकि इन पार्कों के कोर जोन की अधिकतर सीटें बुक हो चुकी हैं। टाइगर रिजर्व की सैर को लेकर एमपी गर्वनमेंट की अधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 11 बजे से बुकिंग कराई जा सकती है।

न्यू ईयर सेलिब्रेट करना है तो आइए मध्य प्रदेश के इन टाइगर्स रिजर्व में। (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए टाइगर रिजर्व बेहतरीन विकल्प
  • जंगल सफारी बनाएगी आपकी वैकेशन को खास
  • जाड़े के मौसम के बीच देखें टाइगर्स की अठखेलियां

Best Place To Visit In MP: इस बार अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर वैकेशन को कुछ खास और यादगार बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है। न्यू ईयर और क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए जंगल की सैर करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश के ये सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क आपका इंतजार कर रहे हैं। हांलाकि इन पार्कों के कोर जोन की अधिकतर सीटें बुक हो चुकी हैं।

बता दें कि, सतपुड़ा, पेंच, पन्ना, कान्हा और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में आप नहीं घूम सकेंगे। इसके बाद भी आपके पास इनके बफर जोन में घूमने का मौका है। यहां 31 दिसंबर तक की अभी भी कई सीटें खाली हैं। तो फिर देर किस बात की जल्दी से अपने प्लान में जंगल सफारी को शामिल करें। अगर आप यहां आ रहे हैं तो हम आपसे कई खास जानकारियां साझा कर रहे हैं। जिससे आपकी ट्रिप आसान हो जाएगी।

ऐसे कर सकेंगे बाघों के दीदारसतपुड़ा के टाइगर रिजर्व में जाने के लिए आप पिपरिया, जामनी, मल्लूपुरा, पारसपानी, चूरना, मढ़ई और पानापानी प्रवेश द्वार से जा सकते हैं। वहीं कोर एरिया में जाने के लिए चूरना, मढ़ई और पचमढ़ी गेट से प्रवेश कर सकते हैं। यहां 22, 23 और 24 दिसंबर में बफर जोन के कई स्लॉट खाली हैं। वहीं, सिंगल सीट के तौर पर कुछ स्लॉट जरूर खाली हैं। वहीं 27, 28, 29, 30 और 31 दिसंबर के लिए कोर जोन के मड़ई गेट को छोड़कर बाकी गेट पर प्रवेश के स्लॉट खाली हैं। पेंच टाइगर रिजर्व में 8 गेटों के जरिए एंट्री की जा सकती है। 24 दिसंबर तक बफर जोन में तो कुछ सीटें खाली हैं।

End Of Feed