MP को मिली बड़ी सौगात, केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना का शिलान्यास; 44 लाख लोगों को मिलेगी ये खास सुविधा

मध्य प्रदेश के खजुराहो से पीएम मोदी ने कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के दस जिलों के लगभग 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा, जिसकी अनुमानित लागत 44,605 ​​करोड़ रुपये है।

Ken-Betwa Link Project

केन-बेतवा लिंक परियोजना शिलान्यास

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने यहीं से खंडवा जिले में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सी आर पाटिल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोदी को क्रमशः बेतवा और केन नदियों के जल से भरे दो कलश सौंपे, जिन्हें उन्होंने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए परियोजना के एक मॉडल पर डाला। इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के दस जिलों के लगभग 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा, जिसकी अनुमानित लागत 44,605 करोड़ रुपये है।

डाक टिकट और सिक्का भी जारी

अधिकारियों ने कहा कि इस परियोजना से 2,000 गांवों के लगभग 7.18 लाख कृषि परिवार लाभान्वित होंगे, जिससे 103 मेगावाट जलविद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी पैदा होगी। इस अवसर पर मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर उनकी स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया। वाजपेयी सरकार ने सिंचाई आवश्यकताओं के साथ-साथ बाढ़ से निपटने के लिए नदियों को जोड़ने का प्रस्ताव रखा था। पीएम मोदी ने खजुराहो कार्यक्रम में 437 करोड़ रुपये की लागत से 1,153 अटल ग्राम सेवा सदनों के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी राज्य में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन कर प्रथम किश्त का वितरण किया। प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में से भवन विहीन, जीर्ण-शीर्ण भवन और अनुपयोगी 2500 ग्राम पंचायतों को नवीन भवन की स्वीकृति के लिये चिन्हित किया गया था।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस कई वर्षों तक बुंदेलखंड के लोगों से झूठ बोलती रही। वे क्षेत्र के लिए पैकेज का वादा करते रहे, लेकिन बुंदेलखंड को कुछ नहीं मिला। आज बुंदेलखंड के 11 जिलों को पीने का पानी, सिंचाई और उद्योगों के लिए पानी मिलेगा।

सुशासन और कांग्रेस का 36 का नाता

देश में लंबे वक्त तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन सुशासन का कांग्रेस से 36 का नाता रहा. इसका खामियाजा दशकों तक बुंदेलखंड के लोगों ने भुगता, पीढ़ी दर पीढ़ी बूंद बूंद पानी के लिए संघर्ष किया.

बाबा साहब को मिलना चाहिए था श्रेय

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी जलसंकट के स्थायी समाधान के बारे में नहीं सोचा. कांग्रेस ने केवल एक व्यक्ति को क्रेडिट देने के चक्कर में सच्चे सेवक को भुला दिया. जलशक्ति के लिए बाबा साहब अंबेडकर को श्रेय मिलना चाहिए था जिन्होंने घाटी परियोजना और केन्द्रीय जल आयोग बनाने में योगदान दिया लेकिन कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी श्रेय नहीं दिया. कांग्रेस ने कभी भी नदियों से जुड़े विवादों पर गंभीरता नहीं दिखाई वो चाहती तो विवाद खत्म हो सकते थे. इतना ही नहीं अटलजी के प्रयासों और सपनों को 2004 में कांग्रेस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया

जल है तो कल है-पीएम

पीएम मोदी ने जल संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती है जल सुरक्षा, वही देश और वही क्षेत्र आगे बढ़ेगा जिसके पास पर्याप्त जल और जल प्रबंधन होगा. पानी होगा तभी खेत खलिहान खुशहाल होंगे, उद्योग धंधे फलेंगे फूलेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात में ज्यादातर समय सूखा रहता है. लेकिन मध्यप्रदेश से निकली मां नर्मदा ने गुजरात का भाग्य बदल दिया. इसीलिए मैने बुंदेलखंड के लोगों से वादा किया था आपकी मुश्किलें कम करने के लिए ईमानदारी से काम करुंगा। पीएम ने बताया कि हर घर नल जल योजना के जरिए पिछले पांच वर्षों में 12 करोड़ नए परिवारों तक नल से जल पहुंचाया गया है. जिस पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited