पीएम मोदी ने की सीएम शिवराज की सराहना, बोले- खत्म नहीं हुई हैं समरसता यात्राएं

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले में आयोजित सभा में कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसे फैसले किए हैं जो बुंदेलखंड की तस्वीर भी बदलेंगे और यहां की जनता की तकदीर भी बदल देंगे।

पीएम मोदी- सीएम शिवराज सिंह चौहान

MP News: मध्यप्रदेश की धरती में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिसके तहत नागरिकों को लाभ मिल रहा है। मध्य प्रदेश में चलाई गई समरसता यात्रा और बन रहा संत रविदास मंदिर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पराधीनता सबसे बड़ा पाप है। उन्होंने कहा कि इसी भावना के साथ देश गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के साथ आगे बढ़ रहा है।

संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने यहां सागर से कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण का लोकार्पण एवं विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसे फैसले किए हैं जो बुंदेलखंड की तस्वीर भी बदलेंगे और यहां की जनता की तकदीर भी बदल देंगे।

संबंधित खबरें

भूखा रहना क्या होता है? यह मैंने खुद अनुभव किया है

संबंधित खबरें
End Of Feed