PM Modi इस दिन करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन, CM शिवराज सिंह ने जाहिर की खुशी

Shivraj Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को एमपी के सागर में संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन करेंगे। ऐसी जानकारी साझा की गई है कि सामाजिक समरसता का संदेश देने पांच यात्राएं शुरू हो रही हैं। मुख्यमंत्री सिंगरौली में यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वहीं, धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच से भी यात्राएं आरंभ होंगी।

पीएम मोदी 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन करेंगे।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रसन्नता और आनंद का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर में संत शिरामणि रविदास महाराज के मंदिर निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह जानकारी दी।

संत रविदास के बारे में सीएम शिवराज ने क्या कहा?

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी अद्भुत संत थे। भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों तथा विशेषकर 'सियाराम मैं सब जग जानी' के भाव को मानकर संत रविदास ने न केवल भक्ति अपितु सेवा का भी एक नया इतिहास रचा। 'ऐसा चाहूं राज मैं जहां मिलै सबन को अन्न-छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न' और 'मन चंगा तो कठौती में गंगा', 'प्रभुजी तुम चंदन हम पानी-जाकी अंग-अंग बास समानी'- प्रभु जी तुम घन बन हम मोरा, जैसे चितवत चंद चकोरा- प्रभु जी तुम दीपक हम बाती-जाकी जोति बरै दिन राती' जैसे समरसता के अद्भुत संदेशों और अपने सेवाभाव से संत रविदास जी ने ऐसे भाव का सृजन किया जिससे कई राजा-रानी उनके शिष्य बने।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed