PM Modi इस दिन करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन, CM शिवराज सिंह ने जाहिर की खुशी
Shivraj Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को एमपी के सागर में संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन करेंगे। ऐसी जानकारी साझा की गई है कि सामाजिक समरसता का संदेश देने पांच यात्राएं शुरू हो रही हैं। मुख्यमंत्री सिंगरौली में यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वहीं, धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच से भी यात्राएं आरंभ होंगी।
पीएम मोदी 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन करेंगे।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रसन्नता और आनंद का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर में संत शिरामणि रविदास महाराज के मंदिर निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह जानकारी दी।
संत रविदास के बारे में सीएम शिवराज ने क्या कहा?
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी अद्भुत संत थे। भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों तथा विशेषकर 'सियाराम मैं सब जग जानी' के भाव को मानकर संत रविदास ने न केवल भक्ति अपितु सेवा का भी एक नया इतिहास रचा। 'ऐसा चाहूं राज मैं जहां मिलै सबन को अन्न-छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न' और 'मन चंगा तो कठौती में गंगा', 'प्रभुजी तुम चंदन हम पानी-जाकी अंग-अंग बास समानी'- प्रभु जी तुम घन बन हम मोरा, जैसे चितवत चंद चकोरा- प्रभु जी तुम दीपक हम बाती-जाकी जोति बरै दिन राती' जैसे समरसता के अद्भुत संदेशों और अपने सेवाभाव से संत रविदास जी ने ऐसे भाव का सृजन किया जिससे कई राजा-रानी उनके शिष्य बने।
सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे संत रविदास- शिवराज
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। राज्य सरकार सागर में उनका एक भव्य स्मारक बनाने जा रही है। संत रविदास जयंती पर मैंने इस आशय की घोषणा की थी, यह घोषणा अब साकार हो रही है। प्रदेश के अलग-अलग पांच स्थानों से आज पांच यात्राएं आरंभ हो रही हैं। गांव की मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित करते हुए तथा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए यह यात्राएं सागर पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे सिंगरौली से यात्रा प्रारंभ करेंगे। सिंगरौली के साथ-साथ ये यात्राएं धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच से भी आरंभ हो रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited