धीरेंद्र शास्त्री से मिलेंगे पीएम मोदी! बागेश्वर धाम में करेंगे ये बड़ा काम; भक्तों के लिए किए गए खास इंतजाम
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम का अलग-अलग दौरा करेंगे। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी-धीरेंद्र शास्त्री
छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू क्रमशः 23 और 26 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम का दौरा कर सकते हैं। जिलाधिकारी पार्थ जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा कि प्रशासन गणमान्य व्यक्तियों के निर्धारित दौरे के मद्देनजर व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू क्रमशः 23 और 26 फरवरी को बागेश्वर धाम का दौरा करने वाले हैं। उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी की जा रही है और वहां 1,500 से 2,000 जवान तैनात किए जाएंगे।
श्रद्धालुओं के लिए की गईं खास व्यवस्थाएं
कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी और शौचालय जैसी अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल को 30 से 35 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और 25 से 30 बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि लोग कार्यक्रम देख सकें। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया जा रहा है और जाम से बचने के लिए उचित यातायात योजना बनाई जा रही है।
जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 50,000 से 80,000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि पांच हेलीपैड बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार शाम को बागेश्वर धाम का दौरा किया और गणमान्य व्यक्तियों के आगमन के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बागेश्वर धाम में बनेगा कैंसर अस्पताल
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 251 निर्धन लड़कियां विवाह सूत्र में बंधेंगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू भी शामिल होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

Ghaziabad Car Fire: गाजियाबाद में धूं-धूं कर जली कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

यहां बिजली दरों में कटौती, एक यूनिट के लिए देना होगा इतना चार्ज, टैरिफ में भी छूट; 1 अप्रैल से उठाएं लाभ

बिहार में 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा लेकर इस काम को दे रहे थे अंजाम; ठेकेदार को...

गुरुग्राम में ED का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड; इन कंपनियों ने निवेशकों को लगाया 48,000 करोड़ का चूना

Greater Noida में बारिश में नहीं होगा जलभराव, ईकोटेक 3 में लगेंगे RCC ड्रेन-पंप, जानिए क्या है प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited