होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

धीरेंद्र शास्त्री से मिलेंगे पीएम मोदी! बागेश्वर धाम में करेंगे ये बड़ा काम; भक्तों के लिए किए गए खास इंतजाम

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम का अलग-अलग दौरा करेंगे। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

Modi will visit Bageshwar DhamModi will visit Bageshwar DhamModi will visit Bageshwar Dham

पीएम मोदी-धीरेंद्र शास्त्री

छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू क्रमशः 23 और 26 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम का दौरा कर सकते हैं। जिलाधिकारी पार्थ जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा कि प्रशासन गणमान्य व्यक्तियों के निर्धारित दौरे के मद्देनजर व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू क्रमशः 23 और 26 फरवरी को बागेश्वर धाम का दौरा करने वाले हैं। उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी की जा रही है और वहां 1,500 से 2,000 जवान तैनात किए जाएंगे।

श्रद्धालुओं के लिए की गईं खास व्यवस्थाएं

कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी और शौचालय जैसी अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल को 30 से 35 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और 25 से 30 बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि लोग कार्यक्रम देख सकें। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया जा रहा है और जाम से बचने के लिए उचित यातायात योजना बनाई जा रही है।

जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 50,000 से 80,000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि पांच हेलीपैड बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार शाम को बागेश्वर धाम का दौरा किया और गणमान्य व्यक्तियों के आगमन के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

End Of Feed