Bhopal Police Action: कई मामलों में वांछित इनामिया किन्नर को पुलिस ने दबोचा
Bhopal Crime: भोपाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कई मामलों में वांछित किन्नर काजल बंबइया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं। मुंबई भागने से पहले उसे रेलवे स्टेशन से पुलिस ने दबोच लिया।
भोपाल में इनामी किन्नर को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Representative Image)
- मुंबई भागने की फिराक में था कुख्यात किन्नर
- पहले से राजधानी में दर्ज हैं कई मामले
- मुखबिर से मिले सटीक इनपुट से हो सकी गिरफ्तारी
बता दें कि गत बुधवार को किन्नरों के एक समूह ने काजल बंबइया और उसके साथी की आए दिन गुंडागर्दी से परेशान होकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में प्रदर्शन किया था। तब जाके आला पुलिस अधिकारियों ने आरोपित किन्नर के खिलाफ सख्त कार्रवाई का किन्नर समूह को कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बता दें कि किन्नर काजल वर्चस्व को लेकर हुए विवाद के कई मामलों में वांछित है।
पांच हजार की जबरन वसूली का था ताजा मामला
मिली जानकारी के अनुसार निशातपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय किन्नर अलीशा के साथ बीते सोमवार की रात किन्नर काजल बंबइया और उसकी सहयोगी कायनात ने उसके घर में घुसकर पांच हजार रुपये की जबरन वसूली की थी। रुपये देने से मना करने पर दोनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी और वहां से चले गए। किन्नर अलीशा की शिकायत पर दोनों किन्नरों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कराया था।
किन्नर काजल को पकड़ने के लिए बनी पुलिस टीम
बता दें कि काजल बंबइया और उसके साथी कायनात पर राजधानी के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर किन्नर बदमाश काजल व कायनात मिर्जा को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी बीच टीम को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि काजल बंबइया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा है। सूचना में यह जानकारी मिली कि वह मुंबई भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना मिलने पर तत्काल टीम को कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। पुलिस को देख काजल बंबइया ने भागने का असफल प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन के पास ही पकड़ लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, कई इलाकों में शीतलहर; सीकर में 1.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Pune में सनसनीखेज वारदात, मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या; जांच शुरू
साबरमती जेल की कमान संभालेंगी बिहार की बेटी IPS निधि ठाकुर, इसी जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
Badaun News: पड़ोसी ही बना हैवान, चार साल की मासूम से दरिंदगी; पुलिस ने आरोपी को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited