कांग्रेस का बना मजाक: QR कोड को स्कैन करने पर नहीं दिख रहा डाटा, बोले लोग-पोस्टर्स घोटाला हो गया

Posters War in Madhya Pradesh: कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल हैंडिल से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में QR कोड लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर्स साझा किये हैं।

Madhya Pradesh Posters Scam

प्रतीकात्मक फोटो

Madhya Pradesh Posters Scam:इन दिनों मध्यप्रदेश में पोस्टर्स वॉर छिड़ा हुआ है, आये दिन पोस्टर्स के माध्यम से भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर हमला कर रही है। कुछ दिन पहले कुछ गुप्त रूप से भोपाल-इंदौर जैसे शहरों में कमलनाथ के पोस्टर्स लगे थे, जिसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया था। जिसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सिरे से खारिज कर दिया था।

MP School Reopen: मध्य प्रदेश में अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने फिर बढ़ाई गर्मी की छुट्टियां

अब ताज्जुब की बात ये है कि इस कोड को स्कैन करने पर कुछ भी डेटा नहीं मिल रहा ना किसी घोटाले पर जनता पहुंच रही है लेकिन इससे कांग्रेस के पोस्टर घोटाले का सच भी सामने आया है। आनन फानन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर तो लगा दिए लेकिन उनकी जल्दबाजी सिर्फ कांग्रेस की ही भद्द पिटवा रही है। इसे लेकर कई ट्वीट सामने आए हैं, जिसमें लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है। तो कुछ लोगों ने इसे बेवकूफी भरा कदम बताया है।

स्कैन करते वीडियो हुआ वायरल

एक ट्वीटर यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बता रहा है कि कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल हैंडिल से जो पोस्टर्स को लेकर ट्वीट किया है, उसमें बार कोड को स्कैन करने पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। उसने लिखा हद है- अब कांग्रेस ने पोस्टर्स घोटाला कर डाला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited