MP में सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल की हत्या, सिरफिरे छात्र ने सिर में मारी गोली; मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सिरफिरे छात्र ने सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूरी कैंपस में हड़कंप मच गया है।

शिक्षक की हत्या।

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के धमोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना (55) की एक छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना बुधवार को विद्यालय के बाथरूम में हुई जब छात्र ने प्रिंसिपल को बुलाया और फिर उसके सिर में गोली मार दी। घटनास्थल पर ही प्रिंसिपल की मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही ओरछा रोड थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से घटना की पुष्टि हुई है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

12वीं में पढ़ता है छात्र

सीएसपी अगम जैन ने बताया कि छात्र ढलापुर क्षेत्र का निवासी है और 12वीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्र आए दिन कट्टा लेकर स्कूल आता था और छात्राओं को भी परेशान करता था। इसी बात को लेकर प्रिंसिपल ने छात्र को कई बार फटकार लगाई थी और उसके परिजनों से भी शिकायत की थी।

End Of Feed