'हैट्रिक' लगाकर डिप्टी कलेक्टर बनी प्रियल, 11वीं क्लास में फेल हो गई थी किसान की बेटी

आपने 12वीं फेल फिल्म देखी होगी, कैसे एक व्यक्ति 12वीं में फेल होने के बाद अपनी मेहनत के दम पर देश का सबसे कठिन एग्जाम पास करके IPS बन जाता है। प्रियल यादव की कहानी भी ऐसी ही है, वह 11वीं में फेल हो गई थीं, लेकिन तीन बार MP SSE का एग्जाम पास करके डिप्टी कलेक्टर चुनी गई हैं।

प्रियल यादव

इंदौर : प्रियल यादव ने मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2021 (Madhya Pradesh State Service Exam 2021) की मेरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया और उप-जिला अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) चुनी गई हैं। प्रियल के जीवन के संघर्ष की कहानी आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है।

प्रियल यादव 11वीं में एक बार फेल हो गई थीं, लेकिन इस नाकामी से मायूस होने के बजाय उन्होंने पढ़ाई में कड़ी मेहनत का रास्ता चुना, जिसके बूते वह राज्य सेवा परीक्षा में लगातार तीसरी बार चुनी गई हैं।

प्रियल यादव (27) ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मैं 10वीं तक की परीक्षाओं में अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करती रही, लेकिन रिश्तेदारों के दबाव के चलते मैंने 11वीं में भौतिकी (Physics), रसायन शास्त्र (Chemistry) और गणित (Maths) संकाय चुन लिया था, जबकि ये विषय पढ़ने में मेरी जरा भी रुचि नहीं थी। इस कारण मैं 11वीं की परीक्षा में भौतिकी यानी फीजिक्स में फेल हो गई।’ यह पढ़ाई के दौरान उनकी 'जिंदगी की पहली और आखिरी नाकामी' थी।

End Of Feed