राहुल नेमा की कहानी: इस बीमारी से टूटती रही हड्डियां, मगर हौसलों ने यहां पहुंचाया

Rahul Nema Life Story: भोपाल के राहुल नेमा ने ये बता दिया कि वो भले ही छोटे कद के हैं, मगर उनके हौसले बड़े हैं। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) ने उन्होंने 50 लाख रुपये जीते। 14 सवालों का सही जवाब देने के बाद एक करोड़ रुपये के पड़ाव 15वें प्रश्न पर अटक गए। उनकी कहानी हर किसी को प्रेरणा देगी।

केबीसी में 50 लाख जीतने वाले भोपाल के राहुल नेमा को जानिए।

Bhopal News: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में राहुल नेमा ने 50 लाख रुपये की राशि जीतकर दुनिया को ये बता दिया कि वो भले ही छोटे कद के हैं, मगर उनके हौसले आसमान छूने का दम रखते हैं। राहुल ने केबीसी में 14 सवालों के सही जवाब दिये। मगर जब एक करोड़ रुपये के लिए 15वां सवाल सामने आया तो उन्होंने क्विट कर लिया। राहुल की कहानी हर किसी के लिए किसी प्रेरणादायक है।

संबंधित खबरें

दिव्यांग राहुल ने कभी नहीं मानी हार

संबंधित खबरें

राहुल नेमा के पिता विजय नेमा जिला शिक्षा केंद्र में DPC रहे हैं। केबीसी के मंच पर जब राहुल पहुंचे तो दुनिया ने देखा कि कैसे हड्डियों के फ्रैक्चर के बाद वो सवालों का सामना करते नजर आए। बीते 17 अगस्त को राहुल नेमा केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचे थे। राहुल को जानने वाले बताते हैं कि उन्होंने शरीर से दिव्यांग होने के बावजूद कभी भी हार नहीं मानी। दिव्यांग राहुल नेमा की लंबाई करीब डेढ़ से दो फिट तक के बीच है।

संबंधित खबरें
End Of Feed