राहुल नेमा की कहानी: इस बीमारी से टूटती रही हड्डियां, मगर हौसलों ने यहां पहुंचाया
Rahul Nema Life Story: भोपाल के राहुल नेमा ने ये बता दिया कि वो भले ही छोटे कद के हैं, मगर उनके हौसले बड़े हैं। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) ने उन्होंने 50 लाख रुपये जीते। 14 सवालों का सही जवाब देने के बाद एक करोड़ रुपये के पड़ाव 15वें प्रश्न पर अटक गए। उनकी कहानी हर किसी को प्रेरणा देगी।
केबीसी में 50 लाख जीतने वाले भोपाल के राहुल नेमा को जानिए।
Bhopal News: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में राहुल नेमा ने 50 लाख रुपये की राशि जीतकर दुनिया को ये बता दिया कि वो भले ही छोटे कद के हैं, मगर उनके हौसले आसमान छूने का दम रखते हैं। राहुल ने केबीसी में 14 सवालों के सही जवाब दिये। मगर जब एक करोड़ रुपये के लिए 15वां सवाल सामने आया तो उन्होंने क्विट कर लिया। राहुल की कहानी हर किसी के लिए किसी प्रेरणादायक है।संबंधित खबरें
दिव्यांग राहुल ने कभी नहीं मानी हार
राहुल नेमा के पिता विजय नेमा जिला शिक्षा केंद्र में DPC रहे हैं। केबीसी के मंच पर जब राहुल पहुंचे तो दुनिया ने देखा कि कैसे हड्डियों के फ्रैक्चर के बाद वो सवालों का सामना करते नजर आए। बीते 17 अगस्त को राहुल नेमा केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचे थे। राहुल को जानने वाले बताते हैं कि उन्होंने शरीर से दिव्यांग होने के बावजूद कभी भी हार नहीं मानी। दिव्यांग राहुल नेमा की लंबाई करीब डेढ़ से दो फिट तक के बीच है।संबंधित खबरें
मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में सहायक प्रबंधक हैं राहुल
दिव्यांग होने के बावजूद भी राहुल ने अपनी मेहनत से सरकारी नौकरी हासिल की। वो मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के शाहपुरा ब्रांच भोपाल में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। बताया जाता है कि बचपन से अब तक राहुल की करीब 300 से 400 बार हड्डियां तक टूट चुकी हैं। राहुल आस्टो जेनेटिक इंफर फेक्टा नामक बीमारी से पीड़ित हैं। राहुल की परवरिश के लिए नेमा दंपति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।संबंधित खबरें
अमिताभ बच्चन के इस सवाल पर अटक गए राहुल
केबीसी के मंच पर राहुल ने 14 सवालों के सही जवाब देकर 50 लाख रुपये जीत लिए। मगर 15 सवाल में वो फंस गए जिसमें ईनामी राशि 1 करोड़ रुपये होती है। शो के दौरान बिग बी ने भी राहुल के जज्बे की तारीफ की।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited