Bhopal Railway News: भोपाल से दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन, जानिए पूरा शेड्यूल

Train From Bhopal To Danapur: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच दो-दो फेरे लगाएगी। रेलवे की ओर से होली के पर्व पर घर आने जाने के लिए होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

भोपाल से बिहार के दानापुर के बीच होली को देखते हुए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • भोपाल की रानी कमलापति स्टेशन से दानापुर के बीच चलेगी ट्रेन
  • 5 मार्च एवं 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर में चलेगी स्पेशल ट्रेन
  • दादर-गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस का रानी कमलापति स्टेशन पर भी अब होगा ठहराव


Bhopal News: रेल प्रशासन की ओर से होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है। रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच दो-दो ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला किया गया है। यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी और मैहर होते हुए आवागमन करेगी। इस ट्रेन के संचालन से बिहार आने-जाने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। होली पर्व पर भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए आगे भी कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाला है।

बता दें कि, भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, (02155) रानी कमलापति-दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 मार्च एवं 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर में 2:20 बजे रवाना हो जाएगी। यह अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंच जाएगी। वहीं, (02156) दानापुर- रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 मार्च एवं 13 मार्च को दानापुर स्टेशन से सुबह के समय 11:30 बजे रवाना होगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह 5:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी।

भोपाल के इस स्टेशन पर होगा दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस का हाल्टमिली जानकारी के अनुसार, दादर-गोरखपुर-दादर के बीच सप्ताह में चार दिन चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन दादर-गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस अब 29 जून और 3 जुलाई तक संचालित की जाएगी। साथ ही यह ट्रेन अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भी हाल्ट किया करेगी। ट्रेन नंबर 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जून तक और ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस 3 जुलाई तक निर्धारित दिन और समय के मुताबिक चला करेगी।

End Of Feed