चोरी के शक में तालिबानी सजा: युवकों को रस्सी से बांधकर लाठी-डंडे से पीटा; मामला दर्ज

Rajgarh News: राजगढ़ के ब्यावरा में मंगलवार के दरम्यानी रात भोपाल हाइवे पर बाईहेड़ा गांव में ग्रामीणों ने कुएं के मोटर पंप की चोरी के शक में दो युवकों को घेर लिया। उन्हें रस्सी से बांधकर इतना पीटा गया कि एक युवक के दोनों पैर व एक का हाथ टूट गया है।

Police

राजगढ़ की घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दो युवकों को चोर समझकर ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी। दोनों युवकों को बांधकर लाठी-डंडे से पीटा गया। इस घटना में एक युवक के दोनों पैर तो दूसरे का एक हाथ टूट गया। पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तो मौके पर अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को छुड़ाया। अधिकारियों ने दोनों युवकों को अधमरी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना राजगढ़ के ब्यावरा की है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार के दरम्यानी रात भोपाल हाइवे पर बाईहेड़ा गांव में ग्रामीणों ने कुएं के मोटर पंप की चोरी के शक में दो युवकों को घेर लिया। उन्हें रस्सी से बांधकर पिटाई शुरू कर दी। दोनों युवकों को अधमरे होने तक मारा गया। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों उन्हें पीटना जारी रखा। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को छुड़ाया गया। हालत गंभीर होने के बाद दोनों पीड़ित को भोपाल रेफर किया गया है।

युवकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवकों की पहचान ब्यावरा के पुनीत टाकीज एरिया निवासी राहुल वर्मा (34) और सुठालिया रोड़ निवासी अभिषेक राजपूत के रूप में हुई है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। एसडीओपी नेहा गौर ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से दोनों युवकों पर मोटर पम्प चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, युवकों को बेहरहमी से पीटने वाले 8 से 10 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited