Bhopal to Ayodhya Special Train: भोपाल से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन
Bhopal to Ayodhya Special Train: अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अगले सौ दिनों तक 1000 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस दौरान भोपाल से अयोध्या के लिए भी कई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है।
भोपाल से अयोध्या स्पेशल ट्रेन
रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु इन ट्रेनों से अयोध्या पहुंच सकते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के पूरा होने के कुछ दिन बाद से मंदिर में दर्शन करने वाले लोग अयोध्या की यात्रा कर सकते है। यदि आप भी रामलला के दर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है यहां आपको भोपाल से अयोध्या चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के पूरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे।
भोपाल में कब से चलेगी अयोध्या स्पेशल ट्रेन
भोपाल से रामलला के दर्शन करने जाने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं को बता दें कि शहर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी से चलेगी जो 1585 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या के लिए रवाना होगी। भोपाल से चलने वाली स्पेशल ट्रेन 22 कोच की होगी और स्लीपर क्लास होगी। इस ट्रेन के एक कोच में करीब 72 बर्छ होंगी। इन ट्रेनों को PMO के निर्देश के आधार पर चलाया जा रहा है। रेल मंडल ने ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को पश्चिम मध्य रेल जोन के मुख्यालय, जो कि जबलपुर भेजा था। जिसके बाद 5 से 8 फरवरी के ट्रेन शेड्यूल को मंजूरी मिली।
भोपाल से अयोध्या स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
भोपाल से 5 फरवरी की रात 10:25 में पर ट्रेन चलेगी, जो अगले दिन यानी 6 फरवरी को शाम 5:10 बजे अयोध्या पहुंचेगी। उसके बाद श्रद्धालु रामलला के दर्शन करेंगे और आस-पास के अन्य स्थानों पर घूम सकेंगे। अलगे दिन यानी 8 फरवरी को अयोध्या से भोपाल जाने के लिए लोग ट्रेन में बैठेंगे। ट्रेन अयोध्या से रात 10:35 पर चलेगी और 9 फरवरी को दोपहर 3:20 पर भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से अयोध्या जाने वाली स्पेशल ट्रेन बीना, झांसी, ग्वालियर वाया भिंड से होते हुए इटावा, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ से होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited