दमोह के स्कूल में धर्मांतरण की फैक्ट्री, हिन्दू छात्राओं को जबरन पहनाया हिजाब, प्रिंसिपल समेत शिक्षिकाओं ने भी बदला धर्म
Damoh Religion Conversion : दमोह के एक स्कूल में करीब 300 से ज्यादा हिंदू लड़कियां पढ़ती हैं। इस स्कूल की एक फोटो बीते दिनों चर्चा में आई थी जिसमें हिंदू छात्राएं हिजाब में देखी गईं। दरअसल, ये पोस्टर 10वीं के रिजल्ट का था, जिसे प्रबंधन ने जारी किया था।
ये है पूरा मामला
दमोह के एक हायर सेकेंड्री स्कूल में करीब 300 से ज्यादा हिंदू लड़कियां पढ़ती हैं। इस स्कूल की एक फोटो बीते दिनों चर्चा में आई थी जिसमें हिंदू छात्राएं हिजाब में देखी गईं। दरअसल, ये पोस्टर 10वीं के रिजल्ट का था, जिसे प्रबंधन ने जारी किया था और उसमें टॉपर्स की फोटो थी। पोस्टर में कुल 18 बच्चों की फोटो थी जिसमें से कुल 15 लड़कियां थीं। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए थे और मामला राज्य बाल आयोग तक पहुंचा। टीम ने जब पैरेंट्स से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह स्कार्फ (हिजाब) स्कूल के ड्रेस कोड का हिस्सा है। इसके बाद ही टीम को ये भी पता चला कि हिंदू बच्चियों को श्लोक की जगह कुरान की आयतें जबरन पढ़ाई जाती थीं, उन्हें हिजाब पहने रहने के लिए विवश किया जाता था और प्रार्थना के लिए स्कूल कैंपस में ही एक मस्जिद का भी निर्माण कराया गया था।
महिला प्रिंसिपल समेत शिक्षिकाओं का धर्मांतरण
राज्य बाल आयोग की टीम ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल का निरीक्षण किया। जहां पर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात सामने आई। दरअसल, स्कूल की महिला प्रिंसिपल और दो महिला शिक्षिकाओं ने ज्वाइनिंग के बाद ही इस्लाम कबूल कर लिया था। ये बात प्रिंसिपल अफसा शेख ने खुद स्वीकार की और बताया कि, धर्मांतरण से पहले वे 'श्रीवास्तव' सरनेम लिखती थीं। वहीं, शिक्षिका अनीता खान कबूल किया कि वे भी पहले अनीता यादव लिखती थीं। इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो शिक्षिका तबस्सुम बानो का नाम रिकॉर्ड में मिला बाद में पता चला कि धर्मांतरण से पहले वे जैन थीं। हालांकि प्रिंसिपल समेत शिक्षिकाओं ने अब तक ये नहीं बताया है कि, उन्होंने धर्मांतरण क्यों किया ?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited