रीवा में नागपंचमी पर हादसा, तालाब में मूर्तियां बहाने गईं थी तीन बच्चियां, सेप्टिक टैंक में गिरकर डूबने से मौत

रीवा में नागपंचमी के दिन मिट्टी की मूर्तियां तालाब में विसर्जित करने के लिए तीन नाबालिग बहनें निकली थी। लेकिन रास्ते में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंग में फिसलकर गिरने से उनकी मौत हो गई। बारिश के चलते सेप्टिक टैंक पानी से भरा हुआ था।

तीन बच्चियों की डूबने से मौत (सांकेतिक फोटो)

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नागपंचमी के दिन बड़ा हादसा हो गया। जहां बारिश के पानी से भरे एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में तीन बच्चियों की फिसलकर गिर गईं। जिस कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। तीनों सगी बहने थीं। इस घटना के बाद परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों बहनों को स्थानीय लोगों ने टैंक से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी जान बचाने में काफी देर हो गई थी।

मूर्तियां विसर्जित करने निकली थीं तीनों

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तमारा गांव में हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जान्हवी (6), तन्वी (7) और सुहानी (9) रजक के रूप में हुई है। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिव अग्रवाल ने बताया, "तीनों बहनें शाम को नाग पंचमी के अवसर पर मिट्टी की मूर्तियों को जलाशय में विसर्जित करने के लिए घर से निकली थीं।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed