Road Accident : इंदौर में दर्दनाक हादसा, रफ्तार से आ रही क्रेन ने दो वाहनों को रौंदा, चार की मौत

Road Accident : ब्रिज से उतर रही क्रेन तेजी से आ रही थी। जिसने सबसे पहले ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद क्रेन ने दो और वाहनों क्षतिग्रस्‍त कर दिया।

​Big Road Accident, Indore Road Accident, Road Accident, Road Accident News, Bhopal News

इंदौर में हादसे में चार की मौत। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Road Accident : इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर थाने के निकट ही ब्रिज पर तेज रफ्तार से एक क्रेन आ रही थी जिसने दो बाइकों को बुरी तरह से रौंद डाला। इस मार्ग दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 40 वर्षीय एक महिला का पैर में फ्रैक्‍चर हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतान भयावह था कि इसके होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। स्‍थानीय लोगों से जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली तुरंत टीम घटनास्‍थल पर पहुंची और क्रेन के ड्राइवर को हिरासत में लिया।

ऐसे हुआ हादसा

चश्‍मदीदों के मुताबिक, मंगलवार शाम को ब्रिज से उतर रही क्रेन तेजी से आ रही थी। जिसने सबसे पहले ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद क्रेन ने दो और वाहनों क्षतिग्रस्‍त कर दिया। दोनों बाइकों को इतनी जोरदार टक्‍कर लगी कि वे काफी आगे तक घिसटती हुई चली गईं। पुलिस का कहना है कि क्रेन के दोनों ब्रेक फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ है। टीम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हाथ लगी है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे क्रेन से हादसा हुआ। टीआई ने भी बताया है कि हादसे की जांच जारी है वहीं, ड्राइवर अनीस खान को पकड़ लिया गया है।

हादसे में चार ने गंवाई जान

बताया गया है कि क्रेन से हुए हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों के नाम रितेश, शरद, राज और सुनील हैं। शारदा नामक महिला गंभीर रूप से घायल बताई है। रितेश और शरद मां शारदा के साथ मामा भंवर सिंह की बेटी की शादी से अपने गांव काली देवी (झाबुआ) व डबल चौकी लौट रहे थे। रितेश के साथ मौसी का बेटा राज भी था। सभी बाइक पर सवार थे। शव इतने क्षत-विक्षत हो गए कि पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शिनाख्‍त की। राज के हाथ पर लगी मेहंदी से पहचान की जा सकी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited