Road Accident : इंदौर में दर्दनाक हादसा, रफ्तार से आ रही क्रेन ने दो वाहनों को रौंदा, चार की मौत

Road Accident : ब्रिज से उतर रही क्रेन तेजी से आ रही थी। जिसने सबसे पहले ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद क्रेन ने दो और वाहनों क्षतिग्रस्‍त कर दिया।

इंदौर में हादसे में चार की मौत। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Road Accident : इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर थाने के निकट ही ब्रिज पर तेज रफ्तार से एक क्रेन आ रही थी जिसने दो बाइकों को बुरी तरह से रौंद डाला। इस मार्ग दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 40 वर्षीय एक महिला का पैर में फ्रैक्‍चर हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतान भयावह था कि इसके होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। स्‍थानीय लोगों से जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली तुरंत टीम घटनास्‍थल पर पहुंची और क्रेन के ड्राइवर को हिरासत में लिया।

संबंधित खबरें

ऐसे हुआ हादसा

चश्‍मदीदों के मुताबिक, मंगलवार शाम को ब्रिज से उतर रही क्रेन तेजी से आ रही थी। जिसने सबसे पहले ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद क्रेन ने दो और वाहनों क्षतिग्रस्‍त कर दिया। दोनों बाइकों को इतनी जोरदार टक्‍कर लगी कि वे काफी आगे तक घिसटती हुई चली गईं। पुलिस का कहना है कि क्रेन के दोनों ब्रेक फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ है। टीम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हाथ लगी है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे क्रेन से हादसा हुआ। टीआई ने भी बताया है कि हादसे की जांच जारी है वहीं, ड्राइवर अनीस खान को पकड़ लिया गया है।

संबंधित खबरें

हादसे में चार ने गंवाई जान

संबंधित खबरें
End Of Feed