मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, भोपाल और झाबुआ में लाखों की लूट

मध्य प्रदेश के भोपाल और झाबुआ में अपराधियों ने बड़े पैमाने पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आभूषण की दुकान में लाखों की लूट की है और पुलिस के हाथ अब तक खाली है।

लूट की वारदात।

मध्य प्रदेश में लुटेरों का हौसला बुलंद हो गया है। आए दिन किसी न किसी जगह लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के भोपाल और झाबुआ से लूट की वारदात सामने आई है। ये ज्यादातर आभूषण दुकान को निशान बना रहे हैं और बंदूक के दम पर लाखों-करोड़ों के आभूषण या कीमती सामान लूट रहे हैं।

खिलौने वाली बंदूक से लूट

इसका शिकार आम इंसान के अलावा बड़े-बड़े नेता तक हो रहे हैं। इन लुटेरों ने एक पूर्व मंत्री के बंगले को भी निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, कल भोपाल के बागसेवनिया इलाके में खिलौने की बंदूक दिखाकर आभूषण विक्रेता से लूट को अंजाम दिया गया।

पूर्व मंत्री तक को बनाया निशाना

इसके साथ ही आज चोरों ने झाबुआ के कल्याणपुरी आभूषण बाजार में भाजपा नेता की आभूषण की दुकान को निशाना बनाया, जहां से बड़ी मात्रा में आभूषण लूट लिए गए। वहीं, भोपाल में चोरों ने कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के घर को निशाना बनाया, जो भोपाल के पौष इलाके 4 इमली में सीबीआई दफ्तर के पड़ोस में है।

End Of Feed