उज्जैन में सट्टा कारोबार का खुलासा, 15 करोड़ से अधिक कैश बरामद; नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सट्टा कारोबारियों पर पुलिस ने दबिश डाली और नौ लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही 15 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है, जिसके लिए नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है।

छापेमारी में कैश बरामद।

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सट्टा का अवैध कारोबार चल रहा था, जिसका खुलासा किया गया है। पुलिस की छापेमारी में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है और करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप मैच के लिए करोड़ों रुपयों का सट्टा चल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी, जिसमें इसका खुलासा हुआ है।

दो जगहों पर छापेमारी

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन है, जहां अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि उज्जैन में दो जगहों पर दबिश में करोड़ों रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मुताबिक, थाना खारा कुआं क्षेत्र अंतर्गत मुसद्दीपुरा एवं थाना नीलगंगा अंतर्गत कॉलोनी में छापेमारी की कार्रवाई की गई है।

15 करोड़ से अधिक कैश बरामद

बताया जा रहा है कि 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद की गई है। इस पूरे मामले में नौ लोगो को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से चांदी भी बरामद हुई है। साथ ही करीब सात देशों की करेंसी भी मिली है। छापे के दौरान लैपटॉप, मोबाइल, टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
End Of Feed