Ujjain Video: नागपंचमी पर महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक, काफिले के साथ नो व्हीकल जोन में घुसा MLA का बेटा, गाड़ियां जब्त

Ujjain Mahakal Temple: नागपंचमी पर महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की परवाह किए बगैर देवास विधायक का बेटा गाड़ियों के काफिले के नो व्हीकल जोन में घुस गया। मौके पर मौजूद कलेक्टर और एसपी ने सभी गाड़ियों पर चलानी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं सभी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है।

महाकाल लोक में घुसा गाड़ियों का काफिला

Security Breach in Mahakal Mandir: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नागपंचमी का पर्व बड़ी धूम के साथ मनाया गया। इस बीच मंदिर परिसर की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। दरअसल बीजेपी विधायक का बेटा नो व्हीकल जोन वाहनों के काफिले के साथ घुस गया। जिसे देख वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों में में अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद कलेक्टर और एसपी ने गाड़ियों के ड्राइवरों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही सभी गाड़ियों के चालानी कार्रवाई की। सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। इस घटना का वीडियो नीचे दिया गया है।

नागपंचमी पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम

नागपंचमी के मौके पर उज्जैन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना के चलते प्रशासन ने यातायात के विशेष इंतजाम किए थे। इस दिन जिला और पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है। जिसके चलते मंदिर परिसर के अधिकतर मार्गों को नो व्हीकल जोन बनाया था। वहीं कुछ मार्ग सिंगल लेन वाले थे। इसके बावजूद देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे पंवार के बेटा विक्रम सिंह ने सुरक्षा इंतजामों को दरकिनार कर दिया। विक्रम सिंह वाहनों के काफिले के साथ महाकाल महालोक के नंदी द्वार से अंदर प्रवेश कर गए।
End Of Feed