मध्य प्रदेश में उफान पर शिवना नदी, पशुपतिनाथ के गर्भ गृह में पहुंचा पानी
MP News: मान्यता है की जिस वर्ष शिवना भगवान पशुपति नाथ का अभिषेक करती है, वह वर्ष इलाके के लिए खुशहाली भरा होता है। इस वर्ष लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश में शिवना ने सीजन में पहली बार भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक किया है।
MP News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद मंदसौर में शिवना नदी उफान पर है। शनिवार रात नदी में पानी की आवक बड़ने की वजह से शिवना नदी पर बने अटल सागर बांध के पाच गेट खोले गए। नदी में पानी का बहाव बढ़ने से पानी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर गया और भगवान पशुपतिनाथ की अष्ट मुखी प्रतिमा के चार मुख जलमग्न हो गए।
रविवार को शिवना नदी अपने रौद्र रूप में दिखाई दी। कैचमेंट एरिया में हुई तेज बारिश के चलते नदी में पानी की मात्रा बढ़ गई, जिसके चलते शनिवार देर रात अटल सागर बांध के पाच गेट खोले गए जिसके चलते पानी पशुपतिनाथ मंदिर परिसर और मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर गया।
लोगों की यह है मान्यता
माना जाता हैं की भगवान का अभिषेक करने के बाद शिवना नदी का रौद्र रूप शांत हो जाता है। इलाके में यह भी मान्यता है की जिस वर्ष शिवना भगवान पशुपति नाथ का अभिषेक करती है, वह वर्ष इलाके के लिए खुशहाली भरा होता है। इस वर्ष लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश में शिवना ने सीजन में पहली बार भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक किया है।
प्रशासन अलर्ट पर
शिवना नदी समेत सभी नदी नालों के उफान पर आने की वजह से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और लोगो को जल बहाव वाले स्थानों से दूर सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। वहीं बाढ़ जैसी विकट स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने इंतजाम किए है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited