मध्य प्रदेश में उफान पर शिवना नदी, पशुपतिनाथ के गर्भ गृह में पहुंचा पानी

MP News: मान्यता है की जिस वर्ष शिवना भगवान पशुपति नाथ का अभिषेक करती है, वह वर्ष इलाके के लिए खुशहाली भरा होता है। इस वर्ष लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश में शिवना ने सीजन में पहली बार भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक किया है।

MP News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद मंदसौर में शिवना नदी उफान पर है। शनिवार रात नदी में पानी की आवक बड़ने की वजह से शिवना नदी पर बने अटल सागर बांध के पाच गेट खोले गए। नदी में पानी का बहाव बढ़ने से पानी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर गया और भगवान पशुपतिनाथ की अष्ट मुखी प्रतिमा के चार मुख जलमग्न हो गए।

संबंधित खबरें

रविवार को शिवना नदी अपने रौद्र रूप में दिखाई दी। कैचमेंट एरिया में हुई तेज बारिश के चलते नदी में पानी की मात्रा बढ़ गई, जिसके चलते शनिवार देर रात अटल सागर बांध के पाच गेट खोले गए जिसके चलते पानी पशुपतिनाथ मंदिर परिसर और मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर गया।

संबंधित खबरें

लोगों की यह है मान्यता

संबंधित खबरें
End Of Feed